खुद रक्तदान करके दूसरों को दें प्रेरणा: सुधीर सिंगला

-सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में भाजयुमो ने लगाया रक्तदान शिविर
-विधायक सुधीर सिंगला ने किया शिविर का शुभारंभ
गुरुग्राम : गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि हम दान किसी भी रूप में कर सकते हैं, लेकिन रक्तदान सबसे बड़ा दान माना गया है। इसी तरह कोरोना महामारी में अब प्लाज्मा दान भी हो रहा है, जो कि कोरोना संक्रमितों का जीवन बचा रहा है। फर्क सिर्फ इतना है कि रक्तदान कोई भी स्वस्थ व्यक्ति कर सकता है, जबकि प्लाज्मा दान कोरोना से ठीक हुआ व्यक्ति ही कर सकता है। यह बात उन्होंने सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में भाजयुमो द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर में कही।
इस मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी, जिला मीडिया प्रभारी अजीत यादव, अमित गोयल, पार्षद कुलदीप यादव, जिला कार्यालय मंत्री यादराम जोया, यशवीर राघव समेत युवा मोर्चा के काफी सदस्य उपस्थित रहे और रक्तदान किया। विधायक सुधीर सिंगला ने इस बेहतरीन काम के लिए पूरी टीम को बधाई दी। भारतीय जनता युवा मोर्चा एक तरह से युवाओं की फौज है, जो कि राजनीतिक क्षेत्र में रहकर समाज के उत्थान को काम करती है। सरकार की योजनाओं का भी प्रचार प्रसार करती है। वैसे तो यह पूरा कार्य पार्टी का हर कार्यकर्ता करता है, लेकिन युवा और अधिक जोश के साथ काम करते हैं। उन्होंने युवाओं को प्रेरणा देते हुए कहा कि वे समाजसेवा के क्षेत्र में निरंतर कार्य करें। समाजसेवा का कोई स्वरूप नहीं होता। वह किसी भी तरीके से कहीं पर भी की जा सकती है। उन्होंने अधिक से अधिक रक्तदान शिविर लगाने की बात कही और युवाओं को अधिक से अधिक रकतदान करने को प्रेरित किया। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान खुद भी रक्तदान किया था। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि हम काफी हद तक कोरोना महामारी से बाहर निकले हैं। अब समय है आगे बढऩे का। समाज के हर व्यक्ति को साथ लेकर चलने का। प्रदेश व केंद्र सरकार हर वर्ग की भलाई को निरंतर कार्य कर रही है। चाहे किसानों की बात हो या जवानों की, सरकार ने मजबूत नीतियां बनाकर अंतिम छोर तक लाभ पहुंचाया है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सरकार की नीतियों का प्रचार-प्रयास करें, ताकि हर व्यक्ति उनका लाभ ले सके।