कश्मीर में पहली बार खिला कमल, भाजपा की हुई एंट्री !
श्रीनगर (एजेंसी) : भाजपा ने नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी जैसी क्षेत्रीय प्रभावशाली पार्टियों का सामना करते हुए मंगलवार को कश्मीर में पहली बार चुनावी जीत दर्ज की। पार्टी के एजाज हुसैन ने श्रीनगर में खोन्मोह-2 जिला विकास परिषद (डीडीसी) सीट जीती। वही एजाज अहमद खान ने तुलैल सीट जीतकर पार्टी को खुश होने का एक और मौका दे दिया।
कांग्रेस की जम्मू कश्मीर इकाई के प्रमुख गुलाम अहमद मीर के बेटे नसीर अहमद मीर अनंतनाग से डीडीसी चुनाव हार गये। उन्हें वेरीनाग निर्वाचन क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी पीर शाहबाज अहमद ने मात दी। जम्मू कश्मीर में जिला परिषद के लिए 280 सीटों पर हुए चुनावों में अंतिम सूचना तक 112 पर गुपकार गठबंधन ने जीत दर्ज की है। भाजपा 59 सीटें जीती हैं। 38 पर आजाद उम्मीदवार जीते हैं। कांग्रेस के हाथ 20 सीटें आयी हैं।