किसान आंदोलन : कृषि मंत्री तोमर बोले-सरकार नए कानूनों में संशोधन के लिए तैयार !
नई दिल्ली : भारत सरकार ने मंगलवार को किसानों से अपील की कि वे कृषि सुधार कानूनों को रद्द करने की अपनी मांग पर लगभग एक महीने के गतिरोध को तोड़ने के लिए आगे की बातचीत करें। वहीं किसान नेता कानून वापस लेने पर ही अड़े हुए हैं। उल्लेखनीय है कि हजारों प्रदर्शनकारियों ने नई दिल्ली के बाहरी इलाके में डेरा डाला हुआ है और राष्ट्रीय राजमार्गों को 3 सप्ताह से अवरुद्ध कर रखा है।
सरकार का कहना है कि अधिक निजी निवेश के माध्यम से किसानों की आय में वृद्धि होगी। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को कहा, “हम किसानों को आश्वस्त करते हैं कि हम उनकी बात खुले मन से सुनेंगे। तोमर ने कहा कि सरकार नए कानूनों में संशोधन के लिए तैयार है। हालांकि, उन्होंने यह कहने से इनकार कर दिया कि क्या सरकार इन कानूनों को वापस लेने पर विचार कर सकती है क्योंकि प्रदर्शनकारी इसी की ही मांग कर रहे हैं।