संजय पहलवान ने अपनी मेहनत व लगन से देश का नाम रोशन किया: विधायक डॉ. कृष्ण कुमार

रेवाड़ी : बावल के गांव जलियावास स्कूल में वर्ल्ड प्रो पावर लिफिटंग चैम्पियनशिप की दिव्यांग श्रेणी में मास्टर्स क्लास में जलियावास निवासी संजय पहलवान सुपुत्र सुभाष चंद ने 285.5 कि.ग्रा. वजन उठा कर स्वर्ण पदक जीता तथा स्ट्रांगमैन का टाइटल जीता। विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ने संजय पहलवान की इस उपलब्धि को नायाब बताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एशियन बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक, यंग मैन्स एसोसियेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा जिम एसोसियेशन रेवाड़ी के अध्यक्ष अमित स्वामी ने कहा कि संजय पहलवान बुलंद हौंसले व साहस का पर्याय है और वे अपनी इच्छाशक्ति से अभी और भी अंतर्राष्ट्रीय पदक भारत की झोली में डाल सकते है। इसके अतिरिक्त विशिष्ठ अतिथि मनोज पहलवान देवलावास ने 11 कि.ग्रा. शुद्ध घी संजय पहलवान को दिया व देवलावास के सरपंच धर्मेन्द्र ने भी उन्हें विशेष रुप से पुरस्कृत किया। इसके अतिरिक्त जिम एसोसियेशन रेवाड़ी के उपाध्यक्ष विश्वदीप तंवर नेती, जिम एसोसियेशन रेवाड़ी के सचिव मुकेश शर्मा काके, जिम एसोसियेशन रेवाड़ी के कोषाध्यक्ष मोहित अदलखा, एस.एच.ओ. कसौला सतीश कुमार, बावल ब्लाक समिति के अध्यक्ष अनिल रायपुरिया एवं वाइस चेयरमैन ने विधायक डॉ. कृष्ण कुमार व अमित स्वामी के साथ मिलकर संजय पहलवान को माला पहना कर, पुष्प गुच्छा देकर व पगड़ी पहना कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गांव व आस पास के इलाके के लोग उपस्थित थे। अंत में अमित स्वामी ने सभी का आभार व्यक्त किया।