मारपीट मामले में अस्पताल से गिरफ्तार किये पूर्व सरपंच इम्तियाज !

गुरुग्राम। गांव सांचोली के एक फार्म हाउस में भिड़े दो पक्षों के मामले में पुलिस ने गांव नूनेरा के पूर्व सरपंच इम्तियाज को रेवाड़ी के निजी अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपी की पुलिस दोबारा मेडिकल जांच कराएगी।
इम्तियाज ने पुलिस को दो गोलियां लगने की शिकायत दी थी। वहीं, पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी इम्तियाज से मारपीट के दौरान गाड़ियों से लूटा गया सामान भी बरामद किया जाएगा। इसके साथ ही वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार की भी पुलिस ने रिमांड के दौरान बरामदगी की जाएगी। सोहना सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेश चंद ने बताया कि रविवार को जमीन के विवाद में भिड़े दोनों पक्षों के मामले में जमीन मालिक साक्षी बहल ने बताया था कि इम्तियाज ने अपने साथियों के साथ मिलकर न केवल उन पर हमला किया बल्कि उनकी लग्जरी गाड़ियों को तोड़ते हुए गाड़ियों में रखे सामान को लूट लिया था। वहीं, पूर्व सरपंच इम्तियाज ने मामले में स्वयं को दो गोेेलियां लगने की शिकायत दी थी। दोनों पक्षों की शिकायत पर करीब 125 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।