केंद्रीय मंत्री व सांसद करेंगे ऑनलाइन फार्मेसी ऐप मेड24 लांच

-23 दिसम्बर 2020 की शाम 5:30 बजे होगा कार्यक्रम
-मंत्री राव इंद्रजीत सिंह मुख्य अतिथि, सांसद धर्मबीर सिंह होंगे विशिष्ट अतिथि
-गुरुग्राम के लोगों के घर तक 17 फीसदी छूट के साथ मिलेंगी दवाएं
गुरुग्राम: समय के अभाव में या फिर बुजुर्ग अवस्था के चलते लोगों को घर से निकलकर दवा की दुकानों तक पहुंचने में हो रही परेशानी को देखते हुए अब फार्मेसी ऐप मेड24 की शुरुआत की जा रही है। इस ऑनलाइन ऐप की सुविधा के बाद लोगों को घर बैठे दवाएं मिल सकेंगी। इस सेवा का शुभारंभ केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मबीर सिंह करेंगे।
आगामी 23 दिसम्बर 2020 की शाम 5:30 बजे इस सेवा की भव्य लांचिंग सेक्टर-17 स्थित ब्लिस प्रीमियर गार्डन में की जाएगी। मेड24 की शुरुआत को लेकर डीपी गोयल ने बताया कि गुरुग्राम शहर का काफी विस्तार हो चुका है। हर जगह पर दवाओं की उपलब्धता हो, यह जरूरी नहीं। बहुत से लोगों को अपने घर से काफी दूर से भी दवाएं खरीदनी पड़ती हैं। यहां पर बहुत से ऐसे बुजुर्ग, बेसहारा लोग भी हैं, जो या तो अकेले रहते हैं या फिर उनके परिवार के सदस्य दूसरे शहरों में काम को जाते हैं। बहुतों के बच्चे विदेशों में भी रहते हैं। लॉकडाउन के समय में भी ऐसी परेशानियों देखने को मिली हैं। सामान्य तौर पर यहां ज्यादातर लोगों को दवा जैसी वस्तु घरों पर ही मंगाने में परेशानी आती है। कोरोना महामारी के दौर में लोग अपने घरों से निकलकर भीड़भाड़ वाले स्थानों पर आने-जाने से परहेज करते हैं। इसलिए ऑनलाइन फार्मेसी ऐप की जरूरत समझी गई। मेड24 नाम से यह ऑनलाइन फार्मेसी ऐप लांच की जा रही है। खास बात यह है कि इस सुविधा का लाभ लेने वालों को दवाओं पर 17 प्रतिशत दामों में छूट भी दी जाएगी। कैनविन फाउंडेशन इस सेवा में अपना सहयोग देगी। डीपी गोयल का कहना है कि इस तरह की सेवाएं, सुविधाएं समय की जरूरत हैं। जनता के बीच से मिले सुझावों के आधार पर ही महसूस किया गया कि कपड़े, राशन व अन्य चीजों की घरों पर ऑनलाइन डिलीवरी की तरह दवाओं की होम डिलीवरी भी जरूरी है।