श्योराण दम्पति बने गीता महोत्सव के ब्रांड एम्बेसडर
कुरुक्षेत्र : टिक टॉक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम सहित अन्य सोशल मीडिया के स्टार रितू श्योराण व विकास श्योराण अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2020 के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में विदेशों में कुरुक्षेत्र का संदेश पहुंचा रहे हैं। ये दम्पति पूरी दुनिया के लोगों को 25 दिसंबर को वैश्विक गीता पाठ के साथ आनलाईन जुड़ने का आह्वान कर रहे हैं। उधर कनाडा, यूके, अमेरिका, न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया में उच्च पदों पर आसीन भारतीय मूल के नागरिक गीता महोत्सव के साथ वर्चुअल माध्यम से जुड़ने की अपील कर रहे हैं। आस्ट्रेलिया में रहने वाले सोशल मीडिया स्टार रितू श्योराण और विकास श्योराण ने कहा कि कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2020 का आयोजन किया जा रहा है। 25 दिसम्बर को होने वाले वैश्विक गीता पाठ के साथ जुड़ें। मेम्बर ऑफ ब्रिटिश पार्लियामेंट वीरेन्द्र शर्मा, अमेरिका निवासी नरेन्द्र जोशी, यूके ग्लोबल हरियाणा एसोसिएशन की चेयरपर्सन सीमा अहलावत, न्यूजीलैंड से डा. अनिल शर्मा आदि ने भी वैश्विक गीता पाठ से जुड़ने की अपील की।