लूट का विरोध करने पर ले ली थी नाबालिग की जान, तीन गिरफ्तार !

नई दिल्ली : पटपड़गंज औद्योगिक थाना क्षेत्र में लूट का विरोध करने पर की गई नाबालिग की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। बदमाश नाबालिग का मोबाइल, पर्स, नकदी व अन्य सामान ले गए थे। कोई कागजात न होने के कारण शुरुआत में नाबालिग की पहचान नहीं हो सकी थी। बाद में युवक की पहचान रोनित आशीष के रूप में हुई। पुलिस ने हत्या के आरोप में सुमित, पीयूष, राहुल उर्फ लालू नाम के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त जसमीत सिंह ने बताया कि गत 15 दिसंबर की सुबह 10:30 बजे पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक मेट्रो पिलर के पास एक युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। जांच के लिए मधु विहार एसीपी अक्षत कौशल व थानाध्यक्ष अरुण चौधरी, इंस्पेक्टर बिरेंद्र सिंह, कांस्टेबल रितु व अन्य की टीम बनाई। टीम ने घटना स्थल व उसके आसपास 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसके साथ ही आनंद विहार और आईपी एक्सटेंशन के बीच आटो चलाने वाले 200 चालकों से पूछताछ की गई। तब जाकर युवक की पहचान हो सकी। मृतक न्यू सीमापुरी में रहते थे और पेशे से नर्स सहायक थे। पुलिस को पता चला कि इस हत्या में मंडावली के रहने वाले पीयूष का हाथ है। पुलिस ने उसे दबोच लिया, बाद में इसके दोनों साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि सुनसान सड़क पर रोनित को अकेले पैदल जाते हुए देखा तो लूटपाट करने के लिए उसपर हमला कर दिया।