सड़क हादसे में तीन की मौत, आठ घायल
पानीपत: शहर में बुधवार की सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वाले सभी छत्तीसगढ़ के बताए जा रहे हैं। हादसा समालखा के नेशनल हाईवे पर पट्टी कल्याण के पास हुआ। पुलिस मौके पर पहुंच गई।
जीटी रोड के दिल्ली लेन पर समालखा और पट्टीकल्याणा के बीच रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने पिकअप ने रोड किनारे खड़े ट्रक में कंडक्टर साइड से टक्कर मारी। हादसा अल सुबह पौने चार बजे करीब का है। हादसे में खिलेश और योगेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे अर्जुन पुत्र एतवार सिंह ने पीजीआई रोहतक ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ट्रक और पिकअप चालक मौके से फरार हो गए। लोगों ने घायलों को उपमंडल अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पिकअप में छह परिवार के 27 ईंट भट्ठा मजदूर सवार थे, जो पंजाब के टांगड़ा से फरीदाबाद रोजगार की खोज में जा रहे थे। ये मूलरूप से छत्तीसगढ़ के सल्ली और करौआ गांव, जिला जांजगीर चापा के रहने वाले हैं।