कोरोना के चलते सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले का आयोजन टला !
फरीदाबाद : कोरोना के चलते नए वर्ष में लगने वाले सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले के आयोजन को फिलहाल टाल दिया गया है। हालात दुरुस्त होने के बाद सरकार मेले के आयोजन पर विचार करेगी। आयोजन टलने से इस बार देश-विदेश के पर्यटक मेले का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे।
वैसे नए वर्ष में 35वां सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले का आयोजन किया जाना था। हर वर्ष 1 फरवरी से 15 फरवरी तक आयोजित होने वाले मेले की तैयारियां आमतौर पर 4 से 5 महीना पहले से ही हो जाती रही हैं। अब इस वर्ष मार्च से ही काेरोना ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया था।
कोरोना के चलते मेले के आयोजन पर पहले से ही संशय की स्थिति बनी हुई थी। हालात ठीक न होने के कारण कोई तैयारी नहीं की गई थी। हालांकि मेले में आने को इच्छुक देशी-विदेशी कलाकार और हस्तशिल्पी मेला प्रबंधन के संपर्क में थे और बराबर आयोजन को लेकर जानकारी ले रहे थे। कोरोना के चलते अब तक हालात ठीक नजर नहीं आ रहे हैं। इसलिए आयोजन को टाल दिया गया है। अब सरकार हालात को देखते हुए आगे मेले के आयोजन पर फैसला लेगी। पिछले वर्षों के आयोजन की बात करें, तो देश-विदेश के हस्तशिल्पियों और कलाकारों का संगम होता था।