अब भाजपा एसवाइएल के लिए 19 को करेगी प्रदर्शन

गुरुग्राम: भाजपा जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने कहा कि हरियाणा के किसानों के लिए सतलज-यमुना लिक (एसवाइएल) नहर से पानी नहीं मिलना सबसे बड़ा मुद्दा है। किसानों के हितैषी बनकर आज सड़कों को घेरे बैठे किसान नेताओं ने कभी भी एसवाइएल के मुद्दे पर धरना प्रदर्शन नहीं किया। भाजपा कार्यकर्ता 19 दिसंबर को कृषि कानूनों और एसवाईएल के पानी की मांग के समर्थन में उतरेंगे। गार्गी कक्कड़ बुधवार भाजपा की ओर से लोक विश्राम गृह में हुई प्रेस कान्फ्रेंस में मीडिया से बातचीत कर रही थीं।
गार्गी ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पर एसवाइएल से हरियाणा को पानी देने की मांग को लेकर व कृषि कानून के समर्थन में अनशन पर बैठेंगे। भाजपा नेताओं का मानना है कि हरियाणा को उसके हिस्से का पानी आज 54 साल बाद भी नहीं मिल रहा है। किसान विरोधी राजनीतिक दलों के नेता एसवाइएल के मुद्दे को भटकाने के लिए अब व्यूहरचना रच रहे हैं। किसान हित की बात करने वाले हरियाणा के किसानों के हक के बारे में नहीं सोच रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *