यात्री रेलगाडी की चलाने की मांग को लेकर बीजेपी सांसद से मिले किसान नेता
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा): कोडिव-19 विश्वव्यापी महामारी के चलते फर्रुखनगर-दिल्ली रेल मार्ग पर बंद पड़ी साधारण रेल यात्री गाडी की चलाने की मांग को लेकर किसान नेता राव मानसिंह के नेतृत्व में दैनिक रेल यात्री संघ फर्रुखनगर सुल्तानपुर का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को रोहतक से बीजेपी सांसद डा. अरविंद शर्मा से मिला और क्षेत्र की रेल सेवा बहाल कराने और रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को आ रही समस्याओं से अवगत कराया। सांसद ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया की क्षेत्र रेल सेवा की बहाली के लिए वह रेलमंत्री से वार्ता करेंगे और समस्याओं का निदान कराया जाएगा।
रोहतक लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद डा. अरविंद शर्मा को सौंपे पत्र में दैनिक रेल यात्री संघ फर्रुखनगर-सुल्तानपुर के मुख्य संरक्षक एवं किसान नेता राव मानसिंह, संघ के संस्थापक भीम सिंह सारवान, अध्यक्ष सरदार हरभजन सिंह, अजय शर्मा, नरेश शर्मा आदि ने बताया कि फर्रुखनगर, सुल्तानपुर-कालियावास रेलवे स्टेशन के आसपास के दो दर्जन से अधिक गांव व जिला झज्जर बादली के 40-50 गांवों के ग्रामीण रेल सेवा का लाभ उठाते है। फर्रुखनगर शहर के चारो तरफ व सुल्तानपुर गांव के पास ऐएमपी सुपर एक्सप्रेस-वे शुरु होने से आस पास के इलाके में छोटी बड़ी कम्पनियां बन गई है। एम्स बाढसा, आईएमटी मानेसर, एसजीटी बुढेडा के अलावा अनेको छोटे बडे शिक्षण संस्थान खुलने से पूरे देश से आकर शिक्षक, कारीगर, श्रमिक, इंजिनियर, चिकित्सक आदि नौकरी करते है। परंतू एक साल से कोविड -19 विश्वव्यापी महामारी के कारण फर्रुखनगर-दिल्ली के बीच चलने वाली 6 जोडो वाली यात्री रेल गाडिया बंद है। जिसके कारण सभी क्षेत्रवासियों और फर्रुखनगर में नौकरी करने वाले प्रवासी लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रहा है। वर्तमान में फर्रुखनगर रेलवे स्टेशन से मालगाडियां चलाई जा रही है। जबकि अभी साधारण यात्री गाडियां चलाने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। उन्होंने सांसद से फर्रुखनगर-दिल्ली मार्ग पर दो जोडे विशेष रेल यात्री गाडी चलाने की मांग की।