गजब की सर्दी : नैनीताल जैसा बना है गुरुग्राम के मौसम का मिजाज

गुरुग्राम। गुरुग्राम में सर्दी ने सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। गुरुग्राम नैनीताल से भी ठंडा रहा। उत्तराखंड की झीलों का जिला नैनीताल का न्यूनतम पारा 5.0 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। गुरुग्राम जिले का न्यूनतम तापमान 4.5 रहा है। जिले में पड़ रही कड़ाके की सर्दी ने सभी को घरों में रहने को मजबूर कर दिया है। दिनभर धूप के बाद भी सर्दी से लोगों की कंपकंपी बंधी रही।
जिले में सर्दी ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। दिसंबर के दूसरे सप्ताह से सर्दी लोगों को बेहद परेशान करने लगी है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो पहाड़ी पर हो रही बर्फबारी से मैदान में बेहताशा सर्दी पड़नी शुरू हो गई है। खासकर सर्दी का असर दिल्ली-एनसीआर के शहरों में देखा जा रहा है। यहां पर कई शहरों का पारा सामान्य से नीचे चला गया है। पहाड़ी बर्फबारी के बाद तेज गति से चली हवाओं ने मुश्किलें पैदा की हैं। विशेषज्ञों ने बताया कि हवा के साथ पहाड़ों की बर्फ पिघलकर मैदानी क्षेत्रों में आ रही है। इससे गलन पैदा हो गई है। सुबह और शाम के वक्त लोगों को ज्यादा परेशानी हो रही है। बताया कि हालांकि धूप निकलने की वजह से अधितम पारे में मात्र दो डिग्री की गिरावट देखी गई है जबकि न्यूनतम पारा सामान्य से तीन डिग्री नीचे तक गया है। सर्दी के हालात अभी और भी खराब हो सकते हैं। मंगलवार को जिले में 11 किमी की रफ्तार से हवाएं चली हैं। गुरुग्राम का अधिकतम तापमान 17.5 दर्ज किया गया जबकि नैनीताल का अधिकतम पारा 14 रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *