हीरो होंडा चौक फ्लाईओवर पर टूटा लेंटर 10 महीने में भी नहीं किया ठीक: पंकज डावर

-जनवरी 2025 से जयपुर से दिल्ली की तरफ फ्लाईओवर पर एक लेन है बंद
-क्या इसी विकास के लिए जनता का वोट लेती है भाजपा
-सरकार और प्रशासन की सडक़ सुरक्षा समिति भी नहीं कर रही गंभीरता से काम
-एसी कमरों में बैठक सडक़ सुरक्षा समिति सिर्फ बातें करती है काम नहीं
गुरुग्राम : कांग्रेस के जिला अध्यक्ष (शहरी) पंकज डावर ने कहा कि बरसात में भारी जलभराव के लिए जाना जाने वाला नेशनल हाइवे-48 (एनएच-48) पर हीरो होंडा चौक अब बार-बार फ्लाईओवर का लेंटर टूटने के नाम से भी जाना जाने लगा है। पहले तो लेंटर को ठीक भी कर दिया जाता था। 10 महीने पहले यानी जनवरी 2025 में टूटा फ्लाईओवर का लेंटर अब तक ठीक ही नहीं किया गया है। एक साल से जयपुर से दिल्ली की तरफ की एक लेन बंद पड़ी है। यहां रखे ड्रमों में घास तक उगी हुई है। टूटे लेंटर के बीच से ऊपर से नीचे की सडक़ नजर आती है।
पंकज डावर ने हीरो होंडा चौक फ्लाईओवर पर जयपुर से दिल्ली की तरफ की फास्ट लेन में टूटे लेंटर को लेकर कहा कि इस फ्लाईओवर के निर्माण में खुलकर भ्रष्टाचार हुआ है, लेकिन आज तक सरकार ने किसी पर कोई कार्रवाई नहीं की। सबसे अहम बात यह है कि इस फ्लाईओवर पर एक नहीं बल्कि कई बार गड्ढे हो चुके हैं। लेंटर टूट चुके हैं। इसके बाद भी आज तक शायद ही इसकी गुणवत्ता जांची गई हो। अगर जांची भी गई है तो फिर किस अधिकारी पर, किस एजेंसी पर क्या कार्रवाई की गई यह नहीं बताया गया।
पंकज डावर ने कहा कि वर्ष 2017 में इस फ्लाईओवर को करीब 200 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किए जाने के बाद जनता के लिए खोला गया था। इसके बाद 23 अप्रैल 2018 को यह फ्लाईओवर क्षतिग्रस्त हो गया। फिर आठ मई 2019 को दूसरी बार फिर से यह फ्लाईओवर क्षतिग्रस्त हुआ। इसके बाद 2021 में भी फ्लाईओवर क्षतिग्रस्त हुआ। दिसंबर 2024 में फिर से फ्लाईओवर से कंक्रीट गिरा और क्षतिग्रस्त हो गया। जनवरी 2025 में फिर से इस फ्लाईओवर में करीब तीन फीट के क्षेत्र में लेंटर गिर गया। लेंटर के सरिये नजर आने लगे। करीब एक साल से जयपुर से दिल्ली की तरफ जाने के लिए फास्ट लेन को रस्सी, ड्रम और बैरिकेट लगाकर बंद किया गया है। इस दौरान फ्लाईओवर की मरम्मत का शायद ही काम हुआ है। क्योंकि चढ़ाई से ठीक पहले तो गड्ढा वैसे का वैसा ही है। उसके बीच से नीचे जमीन, सडक़ नजर आ रही है। उस पर कोई काम नहीं किया गया है। ऊपर की तरफ भी कई जगह पर गड्ढे बने हुए हैं।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष पंकज डावर ने कहा कि शुरू होने के सात साल में पांच बार एक ही फ्लाईओवर क्षतिग्रस्त हो रहा है। कभी कहीं से तो कभी कहीं से लेंटर गिर रहा है। पंकज डावर ने आरोप लगाया कि जिला में फ्लाईओवरों के निर्माण में खुलकर भ्रष्टाचार किया गया है। भाजपा सरकार में फ्लाईओवर घोटाले हो रहे हैं। पहले इसी हाइवे पर रामपुरा गांव के पास का भी फ्लाईओवर गिरा था। पटौदी-रेवाड़ी रोड पर पहाड़ी गांव के पास का फ्लाईओवर गिर चुका है।
पंकज डावर ने कहा कि इसी फ्लाईओवर के निर्माण के बाद क्षेत्र के सांसद ने खूब वाहवाही लूटी थी। विजय यात्रा की तरह एक यात्रा भी उन्होंने निकाली थी। इसके क्षतिग्रस्त होने पर उन्होंनें शायद ही कभी इसकी जांच के लिए कोई आदेश दिया हो। वे केंद्र में मंत्री हैं और एनएचएआई ने इस फ्लाईओवर का निर्माण करवाया है। ऐसे में उनकी तरफ से यह आदेश होने चाहिए थे कि फ्लाईओवर के निर्माण में लगी सामग्री की भी जांच हो और संबंधित एजेंसी पर कार्रवाई भी हो। एनएचएआई ने इसकी जांच के लिए एक एक्सपर्ट कमेटी भी बनाने की बात कही थी, मगर कमेटी ने क्या रिपोर्ट बनाई या नहीं बनाई, इसकी कोई जानकारी सांझा नहीं की गई। उन्होंने कहा कि आज जनता को भी यह जानने का हक है कि उनकी कमाई से होने वाले विकास के कार्यों में किस तरह से भ्रष्टाचार होता है।