प्लाज्मा थैरेपी नहीं रही कारगर, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज मेदांता में शिफ्ट
नई दिल्ली : पीजीआई में चार दिन से भर्ती रहे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को मंगलवार देर शाम को पीजीआई से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। बताया जा रहा है कि पीजीआई में उन्हें प्लाज्मा थैरेपी भी दी गई थी, लेकिन उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ। इसके बाद डाक्टरों की टीम ने उन्हें मेदांता शिफ्ट करने की सिफारिश की। इसके बाद विज को मेदांता भेज दिया गया।
इसके पहले दोपहर को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने पीजीआई पहुंचकर विज का हाल-चाल जाना था। बताया जा रहा है कि पीजीआई के डाक्टरों के अलावा, एम्स व मेदांता अस्पताल के वरिष्ठ डाक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रखे हुए थी। पीजीआई से रिपोर्ट आने के बाद विज को मेदांता रेफर कर दिया गया। स्वास्थ्य मंत्री को मेदांता शिफ्ट करने को लेकर पीजीआई के डाक्टर कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। मेदांता में डाक्टर सुशीला कटारिया की निगरानी में रखा जाएगा।