घरवाले समझ रहे थे कमजोरी, गर्भवती निकली 9वीं की छात्रा !
अंबाला: शारीरिक तौर पर नाबालिग के कमजोर होने के कारण परिजनों को लगा कि उसका पेट खराब हो गया है या फिर आयरन या विटामिन की कमी है। परिजन उसे आयरन की गोलियां खिलाते रहे लेकिन जब दर्द बढ़ गया तो वे उसे प्राइवेट अस्पताल ले गए। वहां से नागरिक अस्पताल भेजा गया। टेस्ट रिपोर्ट में गर्भवती होने पर परिवार के हड़कंप मच गया। गर्भवती निकली 9वीं की छात्रा जांच में 4 माह की गर्भवती पाई गई है। उधर अस्पताल में उपचार के दौरान पीड़िता सोमवार देर शाम मृत भ्रूण को जन्म दे दिया। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शंटी को गिरफ्तार कर लिया है।
कोरोना रिपोर्ट के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अब पुलिस ने नाबालिग के पेट में पल रहे भ्रूण और दुष्कर्म के आरोपी शंटी का डीएनए मिलान के लिए मधुबन प्रयोगशाला भेज दिया है। रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो आरोपी को सजा होना तय है। पीड़िता ने बताया है कि माता-पिता की गैर मौजूदगी में पड़ोसी ने उससे गलत काम किया था। पीड़िता के पूर्ण स्वस्थ होने के बाद कोर्ट में उसके 164 के बयान कराए जाएंगे। हालांकि आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में माना है कि उसने एक बार नौवीं कक्षा की छात्रा से शारीरिक संबंध बनाए थे। इस मामले में जांच अधिकारी देवेंद्र कौर का कहना है कि भ्रूण और आरोपी का डीएनए मिलान के लिए मधुबन प्रयोगशाला भेजा गया है ताकि क्लीनिक हो सके उसी ने गलत काम किया है। आरोपी को जेल प्रशासन के हवाले कर दिया गया है। जल्द पीड़िता के कोर्ट में 164 के बयान कराए जाएंगे। परिवार का कहना है कि उन्हें रिपोर्ट से ही चला कि नाबालिग गर्भवती है। केस की तफ्तीश जारी है।