नियमों के साथ 11 दिसंबर से खुलेंगे हरियाणा में सभी सरकारी और निजी स्कूल !
चंडीगढ़ :हरियाणा में सभी सरकारी और निजी स्कूल 11 दिसंबर से फिर खुल जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग निदेशक ने इस बारे में शिक्षा निदेशालय को गाइडलाइंस जारी की हैं। इसमें कहा गया है सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य नियमों का पालन करना व किसी भी लक्षण वाले छात्रों व शिक्षकों का कोविड-19 टेस्ट कराना अनिवार्य होगा।
जानकारी के अनुसार, स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से इस संबंध में 30 नवंबर को एक आदेश जारी कर प्रदेशभर में कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए सरकार ने सभी स्कूल 10 दिसंबर तक बंद रखने का फैसला लिया था। आदेशानुसार, राज्य के सभी निजी व सरकारी स्कूल 10 दिसंबर तक बंद रहेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले संक्रमण के फैलाव को देखते हुए सरकार ने 20 नवंबर को स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए थे। आदेशानुसार सभी स्कूल 30 नवंबर तक बंद रखने का फैसला लिया गया था। वहीं सोमवार को स्कूल बंद रखने की सीमा आगे बढ़ा दी गई थी।