चंडीगढ़ की गोल्ड लैब में दिनदहाड़े घुसे लुटेरे, संचालक को गोली मार हुए फरार !
चंडीगढ़ : यहाँ के सेक्टर-23सी ज्वेलर्स मार्केट के अंदर बनी गोल्ड लैब में नकाबपोश बदमाश लूट के इरादे से घुस गए। इस दौरान अंदर मौजूद लैब संचालक पर चाकू से हमला करने के बाद सोना लूटने में नाकाम होने पर बदमाशों ने गोली चला दी। वारदात में लैब संचालक संजू हाथ में गोली लगने से घायल हो गया। जिसके बाद आरोपित वहां से भाग निकले। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए है।
मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर-23 स्थित गोल्ड लैब में सोना की चेकिंग और तराशने का काम होता है। इस दौरान वहा पर सोना भी काफी मात्रा में होता है। बुधवार दोपहर के समय नकाबपोश बदमाश आंदर आए और बिना कुछ बोले ही संचालक संजू पर हमला कर दिया। इसके बावजूद संजू ने आरोपितों को रोकने की पूरी कोशिश कर उन्हें वारदात को अंजाम देने में नाकाम कर दिया। इसके बाद बदमाश गोली मारकर फरार हो गए।