फिक्की ‘इंडिया स्पोर्ट्स अवार्ड 2020′ : पहलवान बजरंग पूनिया और युवा निशानेबाज एलावेनिल वलारिवन सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित !

गुरुग्राम : हरियाणा के पहलवान बजरंग पूनिया और युवा निशानेबाज एलावेनिल वलारिवन को भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) ‘इंडिया स्पोर्ट्स अवार्ड 2020′ में इस साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। इस पुरस्कार समारोह का आयोजन ‘10वें वैश्विक खेल शिखर सम्मेलन : फिक्की टीयूआरएफ 2020′ के मौके पर ऑनलाइन किया गया था। विजेताओं का चयन पिछले एक साल (2019-20) के प्रदर्शन और योगदान को ध्यान में रखकर किया गया। टोक्यो ओलंपिक के लिए अमेरिका में अभ्यास कर रहे एशियाई खेलों (2018) के स्वर्ण पदक विजेता बजरंग ने पुरस्कार हासिल करने पर खुशी जताते हुए कहा, ‘मुझे यह मान्यता देने के लिए मैं ज्यूरी और फिक्की का आभार व्यक्त करना चाहूंगा। भविष्य में मेरा उद्देश्य फिर से अपना सर्वश्रेष्ठ देना और देश के लिए बहुत सारे पदक जीतना होगा। ऐसे पुरस्कार मुझे अच्छा करने के लिए प्रेरित करते हैं। इससे मुझे बहुत खुशी मिलती है।’ वलारिवन ने इस मौके पर आपने मेंटोर गगन नारंग और कोच नेहा चौहान का शुक्रिया अदा किया। इस 21 साल की महिला राइफल निशानेबाज ने कहा, ‘मैं अपने परिवार के साथ हमेशा साथ देने के लिए अपने मेंटोर गगन नारंग और मेरी कोच नेहा चौहान का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी। मुश्किल समय में मेरा समर्थन करने के लिए मैं भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) को इस मौके पर धन्यवाद देना चाहती हूं।” फिक्की इंडिया स्पोर्ट्स अवार्ड्स फिक्की द्वारा पूरे साल शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और विभिन्न हितधारकों के योगदान को मान्यता देने का एक प्रयास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *