किसान यूनियनों ने खारिज किया केंद्र का प्रस्ताव, जारी रहेगा आंदोलन !
नई दिल्ली : प्रदर्शनकारी किसान यूनियनों ने बुधवार को केंद्र द्वारा दिये नये प्रस्ताव को खारिज कर दिया है और कहा कि 3 विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ अपना संघर्ष जारी रखेंगे। किसान नेताओं ने विवादास्पद कृषि कानून पर सरकार के प्रस्ताव के संदर्भ में कहा कि अगर सरकार दूसरा प्रस्ताव भेजे तो वह विचार कर सकते हैं। इस मौके पर किसान नेता शिव कुमार कक्का ने कहा कि हम 14 दिसंबर को राज्यों में जिला मुख्यालयों का घेराव करेंगे और दिल्ली-जयपुर राजमार्ग 12 दिसंबर तक बंद करेंगे। संवाददाता सम्मेलन में किसान नेताओं ने कहा कि अगर तीनों कृषि कानून रद्द नहीं किये गए तो हम दिल्ली की सभी सड़कों को एक के बाद एक बंद करेंगे। वहीं किसान नेता दर्शन पाल ने घोषणा की कि आगरा-दिल्ली एक्सप्रेस-वे को 12 दिसंबर को बंद किया जाएगा, उस दिन देश के किसी भी टोल प्लाजा पर कोई कर नहीं दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि केंद्र-किसान वार्ता रद्द होने के बाद मामला और पेचीदा हो गया। इसके बाद सरकार की ओर से एक मसौदा किसान फोरम को सौंपा गया जिसपर विमर्श के लिये सिंघू सीमा पर किसानों ने बैठक की। बैठक के बाद किसानों ने सरकार के मसौदे को ठुकरा दिया है।