घर में शौचालय है तो ही लड़ पाएंगे नगर निकाय चुनाव !

रेवाड़ी : अगर आपके घर में शौचालय बना हुआ है तो ही आप नगर निकाय का चुनाव लड़ पाएंगे। जी हां, निकाय चुनाव लड़ने के लिए यह आवश्यक शर्त है। चुनावी मैदान में उतरने वाले प्रत्याशी को इस बाबत शपथ पत्र देना होगा कि उसके घर में शौचालय बना हुआ है तथा वह खुले में शौच नहीं जाते। नगर परिषद रेवाड़ी व नगर पालिका धारूहेड़ा के चुनावों का बिगुल बज चुका है। 11 दिसंबर से नामांकन शुरू हो जाएंगे। ऐसे में चुनावी मैदान में कूदने वाले हर प्रत्याशी को यह जानकारी होनी आवश्यक है कि निकाय चुनाव लड़ने के लिए उसे किन कागजातों की आवश्यकता पड़ेगी। नामांकन भरते समय आवश्यक दस्तावेजों का होना जरूरी है। अहम बात यह है कि अगर आपका बिजली का बिल बकाया है या फिर नगर परिषद अथवा नगर पालिका का प्रोपर्टी टैक्स नहीं चुकाया है तो उसे भी चुका दीजिए। ऐसा इसलिए क्योंकि इन दोनों ही विभागों से आपको अनापत्ति प्रमाण पत्र भी लेना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *