मोदी सरकार ही असली किसान हितैषी सरकार: ओपी धनखड़
झज्जर : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी के सशक्त नेतृत्व में भाजपा सरकार ने निरंतर किसान हितैषी निर्णय लिए हैं। सरकार स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू कर रही है, किसानों के खातों में प्रतिवर्ष छह हजार रूपये भेजे जा रहे हैं, जोखिम फ्री खेती बनाने के लिए फसल बीमा योजना लागू की है, हरियाणा की मंडियों में बाजरा 2150 रुपये प्रति क्विंटल और गन्ने का भाव 350 रूपये प्रति क्विंटल दिया जा रहा है।
बिना बीमित फसल खराब होने पर प्रति एकड़ 12 हजार रूपये मुआवजा भाजपा सरकार दे रही है। फसल लागत मूल्य डेढ़ गुणा भाव देने का काम मोदी सरकार ने किया है। आंदोलनरत किसानों की मांगों पर सरकार सकारात्मक दिशा में विचार कर रही है , सभी से सुझाव मांग रही है और किसान हित में ही फैसला लिया जाएगा। क्योंकि मोदी सरकार ही असली किसान हितैषी सरकार है, यह बात किसान भी समझ रहे हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष विक्रम कादियान, डॉ राकेश कुमार, महिला अध्यक्ष नीना राठी, पूर्व जिला अध्यक्ष बिजेंद्र दलाल व दिनेश गोयल, युवा मोर्चा अध्यक्ष नवीन बंटी, पूर्व मंत्री कांता देवी, कोषाध्यक्ष हरि प्रकाश यादव, महामंत्री कप्तान बिरधाना, अश्विनी शर्मा सहित नवनियुक्त पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।