फर्रुखनगर में बढ़ेगा कलैक्टर रेट, रेट निधार्रित करने के लिए बैठक आयोजित

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : फर्रुखनगर तहसील के कार्यक्षेत्र में आने वाले सभी गांव, शीर की भूमि के आगामी कलैक्टर रेट निधार्रित करने के सम्बंध में तहसीलदार संजीव नागर की अध्यक्षता में तहसील स्तर पर चार गैर सरकारी सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नायब तहसीलदार रणसिंह गौदारा, आरसी अजय कुमार मौजूद थे।
बैठक में तहसीलदार संजीव नागर के साथ विचार मंत्रणना में गैर सरकारी सदस्यों चौधरी धर्मपाल पातली हाजीपुर, सुल्तानपुर के पूर्व सरपंच एवं लम्बरदार सुशील चौहान, अधिवक्ता संदीप यादव, पूर्व सरपंच महेंद्र यादव डाबोदा, होशियार सैनी में अपने सुझाव देते हुए कहा कि गांव ताजनगर, फर्रुख्रनगर शहर, खैंटावास, मुबारिकपुर, सुल्तानपुर, जमालपुर, ख्वासपुर, बावडा बाकीपुर, डाबोदा, झुंडसराय विरान, पातली हरजीपुर आदि गांव रोड के नजदीक है। उक्त सभी गांवों में वेयर हाउस दीन दीनदयाल आवास योजना के तहत कॉलोनियों के तहत जमीनों की खरीद ज्यादा है। यह इलाका वेयर हाउसों का हब बन चुका है। लेकिन मॉर्किट रेट से सरकार द्वारा निधार्रित किया गया सर्कल रेट बहुत कम है। जिसके चलते सरकार को राजस्व का भारी नुक्सान हो रहा है। गठित कमेटी सदस्यों ने तहसीलदार को सुझाव दिया कि वह तहसील फर्रुखनगर के अंर्तगत आने वाले गांव, शहर जिसकी भूमि रोड के साथ लगती हुई है। उनके सर्कल रेट डेढ से दो करोड रुपए तक निधार्रित किए जाये। उन्होंने उदहारण देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने भी गांव पातली हाजीपुर में किसानों से अधिग्रहण की गई भूमि में से 140 एकड़ भूमि किसी प्राईवेट कम्पनी को 3 करोड 90 हजार रुपए प्रति एकड़ की दर से दी है। इसलिए क्षेत्र का सर्कल रेट बढ़ाया जाना उचित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *