हाउसिंग बोर्ड के फ्लैटों की ई-नीलामी 18 को

चंडीगढ़ : हरियाणा आवास बोर्ड 18 नवंबर को पंचकूला, हिसार, गुरुग्राम व फरीदाबाद में 579 फ्लैटों की ई-नीलामी करेगा। 7312 फ्लैटों की ईडब्लूएस/बीपीएल श्रेणी के लोगों के लिए तथा 84 व्यावसायिक संपत्तियों की भी ई-नीलामी की जाएगी। बोर्ड के मुख्य प्रशासक डॉ़ अंशज सिंह ने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश में रहने वाले सभी जरूरतमंद लोगों के घर के सपने को साकार करने के लिए प्रयासरत है।
इसी दिशा में कदम उठाते हुए बोर्ड द्वारा अंबाला, हिसार, फरीदाबाद, पचंकूला, सिरसा, सोनीपत, गुरुग्राम, बहादुरगढ़, नगल सोठियां (हिमशिखा), मतलौडा, भिवानी, कुरूक्षेत्र, पानीपत, रोहतक, झज्जर, कैथल, रेवाड़ी, धारूहेड़ा में बोर्ड द्वारा बनाए गए फ्लैटों की ई-नीलामी होगी।
डॉ़ अंशज ने कहा कि 18 नवंबर को जिन फ्लैटों की ई-नीलामी होगी, उनके लिए पंजीकरण पहली अक्तूबर से शुरू हुआ, जो 17 नवंबर को शाम 4 बजे तक जारी रहेगा। इसमें सामान्य श्रेणी के लिए 1000 रुपये पंजीकरण फीस रखी गई है, जबकि ईडब्लूएस/बीपीएल के लिए नि:शुल्क है।
मुख्य प्रशासक ने 18 नवंबर को ई-नीलामी किए जाने वाले फ्लैटों की आरक्षित कीमत के बारे में बताया कि पंचकूला के सेक्टर-14 के टाइप-1 फ्लैट के लिए 18 लाख रुपये (कवर्ड एरिया 42.25 वर्ग मीटर), टाइप-2 फ्लैट के लिए 25 लाख (कवर्ड एरिया 52.56 वर्ग मीटर), टाइप-3 फ्लैट के लिए 35 लाख (कवर्ड एरिया 70.45 वर्ग मीटर), टाइप-4 फ्लैट के लिए 40 लाख (कवर्ड एरिया 90.45 वर्ग मीटर) तथा टाइप-5 फ्लैट के लिए 50 लाख (कवर्ड एरिया 142.71 वर्ग मीटर) रेट तय किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *