फरीदाबाद में ट्रांसपोर्टर की 14 गोलियां मारकर हत्या
फरीदाबाद : गांव नचौली में बृहस्पतिवार रात हथियारबंद बदमाशों ने एक ट्रांसपोर्टर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। परिजन गंभीर हालत में उसे अस्पताल लेकर गए , लेकिन वह रास्ते में ही दम तोड़ चुका था। उसे 14 गोलियां लगी थी। मामला गत फरवरी में वर्ल्डस्ट्रीट के पास अन्नी हत्याकांड से जुड़ा है। फिलहाल हमलावरों का सुराग नहीं लगा है।
पुलिस के मुुताबिक गांव नचौली निवासी ज्ञानचंद ने शिकायत में बताया कि उनका सबसे छोटा बेटा रॉकी (28) ट्रांसपोर्ट का काम करता है। उसने लिंग्याज यूनिवर्सिटी के पास जसाना रोड पर कार्यालय बना रखा है। रात करीब नौ बजे ज्ञानचंद और रॉकी कार्यालय पर मौजूद थे। कुछ देर बाद ज्ञानचंद किसी काम से चले गए। इस बीच उन्हें गोलियों की आवाज सुनाई दी। वह भागकर कार्यालय पहुंचे तो देखा कि 4 लोग रॉकी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा रहे थे। हमलावरों में से एक चिल्ला-चिल्लाकर बोल रहा था कि वह भैंसरावली का रहने वाला बिन्नी है और उसने अपने भाई अन्नी की मौत का बदला ले लिया है। दूसरे हमलावर ने धमकी दी कि वह ताजपुर गांव का रहने वाला चुटिया है। किसी ने भी गवाही दी तो पूरे परिवार को खत्म कर दिया जाएगा।
आरोप है कि गोली चलाने वाले चारों लोगों के साथ 5-6 लड़के और भी थे और सभी के हाथों में हथियार थे। वारदात के बाद हमलावर मोटरसाइकिल और कार से फरार हो गए। रॉकी को गंभीर हालत में निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। थाना भूपानी के प्रभारी कुलदीप ने बताया कि दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश है। इसी कारण रॉकी की हत्या हुई है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस आरोपियों को तलाश रही हैं।