करोड़ों की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे मुख्यमंत्री
फरीदाबाद : मुख्यमंत्री मनोहर लाल मंगलवार सुबह 11 बजे हिसार से वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से जिले में लगभग 77.51 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इनमें 42 करोड़ 78 लाख रुपये की 10 और 34 करोड़ 72 लाख रुपये की चार विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी होगा। कार्यक्रम में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर उपस्थित रहेंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम एचएसवीपी कन्वेंशन हाल, सेक्टर-12 में होगा।
जिला उपायुक्त यशपाल यादव ने बताया कि सरकार के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल वीडियो कान्फ्रेंस से सीधे जुड़ेंगे। प्रमुख विकास कार्यों में गांव सीकरी में पीएचसी, हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा आइएमटी में तैयार हुई पानी व सीवर, बिजली कार्य, बाउंड्रीवाल और परिसर के कई विकास कार्यों का उद्घाटन किया जाएगा। जेल परिसर में बने ओपन एयर कैंपस, महाग्राम योजना के अंतर्गत गांव सोतई में दो अलग-अलग स्कीमों से हुए विकास कार्यों, बादशाहपुर से लतीपुर तक लंबी सड़क का उद्घाटन भी किया जाएगा। इसके अलावा गांव सिकरोना में आइटीआइ, सीकरी गांव की पीएचसी व स्टाफ क्वार्टर, सीएचसी पाली का प्रशासनिक भवन शामिल हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री मंगलवार को चार विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।