सिरफिरे आशिक़ ने छात्रा की कॉलेज के बाहर गोली मारकर की हत्या

-सेना में लेफ्टिनेंट बनकर देश की सेवा करना चाहती थी निकिता, तौफिक ने सब बर्बाद कर दिया
फरीदाबाद : एकतरफा प्यार में पड़े एक सिरफिरे आशिक़ ने अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ में बीकाम ऑनर्स तृतीय वर्ष की छात्रा की कॉलेज के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी। उसने अग्रवाल कालेज के ठीक सामने वारदात को अंजाम दिया और उसने पहले छात्रा को कार में खींचने का प्रयास भी किया पर असफल रहने पर गोली मार दी। पुलिस ने आरोपी तौफिक को पांच घाटे बाद नूह से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक छात्रा का नाम निकिता है। छात्रा के पिता मूलचंद तोमर मूलरूप से यूपी के हापुड़ निवासी हैं। लंबे समय से यहां सेक्टर-23 के पास रिहायशी सोसायटी में रहते हैं। उनके मुताबिक रोजका मेव निवासी तौफिक नाम का युवक 12वीं कक्षा तक निकिता के साथ पढ़ा था। वह उस पर दोस्ती के लिए दबाव डालता था, मगर उसने इसके लिए साफ इन्कार कर दिया था। उसने साल 2018 में छात्रा का अपहरण भी किया था। मृतका के भाई नवीन ने बताया कि निकिता ने 12वीं कक्षा में 95 फीसद अंक हासिल किए थे। बीकाम ऑनर्स में भी वह प्रत्येक कक्षा में टापर रही। उसकी इच्छा सेना में लेफ्टिनेंट बनकर देश की सेवा करने की थी। कुछ समय पहले ही उसने एयरफोर्स में अधिकारी पद के लिए परीक्षा भी दी।
भाई नवीन ने बताया कि सोमवार को निकिता परीक्षा देने के लिए कालेज गई थी। मां विजयवती और भाई नवीन कालेज के बाहर इसका इंतजार कर रहे थे। शाम करीब 4 बजे वह परीक्षा देकर बाहर आई। कालेज गेट से थोड़ा आगे एक आइ-20 कार आकर उसके पास रुकी। उसमें से तौफिक निकला। उसने निकिता को कार में खींचने का प्रयास किया। तभी तौफिक ने उसकी मां और भाई को देखा। उसने देशी पिस्तौल निकालकर निकिता के ऊपर गोली चला दी, जो उसके कंधे में लगी। गोली लगने पर वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ी। आरोपित अपने साथी संग कार में बैठकर फरार हो गया। मां और भाई ने निकिता को अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसीपी जयवीर राठी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।
सोमवार को निकिता का बीकाम ऑनर्स का अंतिम पेपर था। इसके बाद वह पूरी तरह तैयारी में जुटना चाहती थी। यह सारी बातें करते हुए नवीन का गला भर आया। वह बताते हैं कि बहन से बेहद स्नेह था। वह निकिता को कालेज परीक्षा दिलाने रोजाना मोटरसाइकिल पर लेकर आता था। पास ही नवीन की मौसी का घर है। जब तक परीक्षा होती, नवीन मौसी के घर रहता। परीक्षा होने पर वह उसे घर लेकर जाता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *