डॉक्टर भीमराव अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना में 95 परिवारों के फार्म भरवाए :सतीश खोला

रेवाड़ी : भाजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यालय सैक्टर एक रेवाड़ी पर डॉ० भीमराव अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना में 95 परिवारों के ऑनलाइन फार्म भरवाए व अन्य  विधानसभा से आए नागरिकों मनोज कुमार गंगायचा जाट, प्रेमलता गंगायचा जाट, भगवती मुक्तिवाड़ा, पार्वती मुक्तिवाड़ा, अनिल मुक्तिवाड़ा, सुमन मुक्तिवाड़ा, घनश्याम मुक्तिवाड़ा, कपिल कमालपुर, तारावती निखरी, सुखबीर निखरी, रनसिंह आदर्श नगर, केला देवी आदर्श नगर, मंजू आदर्श नगर, बिना मूल्यवाड़ा, सीमा मूल्यवाड़ा, रवीना मुक्तिवाडा, सरोज नई आबादी, ममता माता चौक, शारदा माता चौक, संगीता माता चौक, भूमिका माता चौक, गुलशन माता चौक, ललिता माता चौक, गीता माता चौक, मीना माता चौक, हितेश नई आबादी, रमेश कुमार जाटूसाना, निखिल रसूली, नितेश रसूली, पवन रसूली, श्यामलाल ठठेरा कॉलोनी, सुदर्शना ठठेरा कॉलोनी, लीलावती मुक्तिवाड़ा, विद्या मुक्तिवाड़ा, ओमवीर मुक्तिवाड़ा, सुनील बालियर खुर्द, विजय ठठेरा कॉलोनी समेत दर्जनों को इस योजना की कार्यशाला द्वारा जानकारी दी गई ।
भाजपा नेता सतीश खोला ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, विमुक्त व टपरिवास परिवार जो गरीब रेखा से नीचे हैं और पीला कार्ड, गुलाबी कार्ड धारक है उनके मकान मरम्मत के लिए सरकार 50000 रूपये दे रही है।
आवेदक  हरियाणा का मूल निवासी ,10 साल पुराने मकान का प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, बैंक खाता कॉपी, बिजली व पानी का बिल, हाउस टैक्स/ प्रॉपर्टी टैक्स की रशीद, मकान के सामने खड़े की फोटो, मकान की रजिस्ट्री या लाल डोरा हो तो संबंधित सरपंच/ ग्राम सचिव द्वारा तसदीक कागजात ऑनलाइन जमा कराने होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *