डीएवी स्कूल के बच्चों ने किया वर्चूअल रामायण का मंचन

गुरुग्राम। डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-49, प्रधानाचार्या चारू मैनी के निर्देशन में तीन दिवसीय वर्चूअल रामायण(रामकथा) कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया जिसका समापन शनिवार को हुआ। | कोरोना काल में मुख्यत: सभी लोग निराशा से घिर चुके हैं ऐसे में असत्य पर सत्य की, पाप पर पुण्य की बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाता यह कार्यक्रम लोगों में एक नया विश्वास जगा गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्या चारू मैनी द्वारा प्रतिदिन अभिभावक तथा कार्यक्रम से जुड़े लोगों का स्वागत करते हुए की गई। चौपाई गायन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया| कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थी प्री प्राइमरी (एल.के.जी से लेकर कक्षा दो के छात्र छात्राएँ थीं) इन नन्हे-नन्हे बाल कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से समां बाँध दिया था| सभी मंत्रमुग्ध होकर कार्यक्रम का आनंद ले रहे थे, बीच-बीच में मिलने वाले प्रोत्साहन युक्त शब्द बच्चों को उत्साहित कर रहे थे|
कार्यक्रम के प्रथम दिवस 22 अक्तूबर राम कथा के अंतर्गत ‘बालकाण्ड, अयोध्याकाण्ड की जो जीवंत प्रस्तुति बाल कलाकारों ने दी उसे देखकर ऐसा लग रहा था जैसे भगवान राम हमारे प्रत्यक्ष हों| छोटे-छोटे मधुर कंठों से निकली चौपाइयों ने सारे वातावरण को भक्तिमय तथा संगीतमय बना दिया ।
दो दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत दूसरे दिन यानी कि 23 अक्तूबर शुक्रवार को भी बच्चों का उत्साहवर्धन जारी रहा| उन्हें प्रेरित करने में उनके अभिभावकों के सहयोग को नकारा नहीं जा सकता। शनिवार को रामायण के ‘किष्किन्धाकांड, सुन्दरकाण्ड तथा युद्धकांड की प्रस्तुति में इन बाल कलाकारों ने जो अभिनय के गुर दिखाए उन्हें देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो कोई प्रशिक्षित कलाकार हो|। भजन संध्या कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के ही अध्यापकों गार्गी , गुरबचन और योगेश द्वारा भजन गाकर विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया गया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *