पूर्ण स्वराज की मांग के जनक और समर्पित समाज सुधारक थे लोक मान्य तिलक: अमित स्वामी
रेवाड़ी : यंगमैन्स एसोसियेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित स्वामी ने आज पूर्ण स्वराज की मांग के जनक और समर्पित समाज सुधारक महान स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद एवं युगपुरुष लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की पुण्य तिथि पर संस्था के आटो मार्किट स्थित कार्यालय में संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक को स्मरण व नमन करते हुए श्रृद्धांजलि अर्पित की।
अमित स्वामी ने कहा कि 23 जुलाई 1856 को महाराष्ट्र के रत्नागिरी में जन्मे केशव गंगाधर तिलक बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि रखते थे और वे
शिक्षा के प्रति भी पूर्ण रुचि रखते थे और उनका प्रयास था कि सभी देशवासी शिक्षित हो ताकि अंग्रेेजी हुकुमत उनके अधिकारों का हनन ना कर पाए। ‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा‘ का नारा बुलंद करने वाले और पूर्ण स्वराज की अलख जगाने वाले लोकमान्य
बाल गंगाधर तिलक भारतीय संस्कृति, सभ्यता और स्वाभिमान के रक्षक थे और प्रेरणास्त्रोत थे।
उन्होंने राष्ट्र के दो अन्य महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय और विपिन चन्द्र पाल के साथ मिलकर युवाओं में देशप्रेम, शिक्षा और आज़ादी की जागृति जगाई। वे ना केवल एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे बल्कि एक महान दार्शनिक, उत्तम शिक्षक तथा राष्ट्रवादी चिंतक भी थे। 1908 में अंग्रेजी सरकार ने उन्हें 6 साल की कारावास के लिए बर्मा की माडले जेल में भेेज दिया वहां उन्हें गीता रहस्य पुस्तक लिखी। 1 अगस्त 1920 को इस दुनिया को अलविदा हुए लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक अपने जीवनकाल में अंग्रेजी सरकार के जुल्मों और उनकी नीतियों के खिलाफ मुखर आवाज़ उठाते रहे और देशवासियों को स्वराज पाने के लिए प्रेरित करते रहे। राष्ट्र सदैव इस महान स्वतंत्रता सेनानी और समाज सुधारक का कृतज्ञ रहेगा। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्य हरचंद जांगड़ा, ईश्वर पहलवान, खुशी राम गौड़, सोनू यादव, अजीत गूर्जर, रविन्द्र शर्मा, पारस चैधरी, विकास शर्मा, ललित गुप्ता, मनीष गुप्ता, प्रवीण अग्रवाल, राजदीप पहलवान, संजय यादव, मनीष यादव, राजेन्द्र सैनी, गौरव हरित, रमेश सेठी, रोहताश यादव, श्याम लाल सोनी आदि उपस्थित थे।