गुरुग्राम में पत्रकारों के लिए हाउसिंग सोसायटी बनाने का सीएम के समक्ष रखूंगा प्रस्ताव: मुकेश वशिष्ठ
-चंडीगढ़ के बाद गुरुग्राम सबसे बड़ा सेंटर, पत्रकारों की सुविधाओं में होगा इजाफा
-सीएम के मीडिया कॉर्डिनेटर ने गुरुग्राम में अपने स्वागत कार्यक्रम में कही यह बात
गुरुग्राम: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मीडिया कॉर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ को दोबारा से इस पद का दायित्व मिलने पर जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन गुरुग्राम (जेएजी) की और से बुधवार को उनका स्वागत किया गया। पत्रकारों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि पत्रकारों के हित में वे और बेहतरी से काम करेंगे और पत्रकारों की समस्याओं, पत्रकारों की मांगों की सरकार के समक्ष मजबूती से पैरवी करेंगे। इस अवसर पर भाजपा मीडिया प्रभारी अरविन्द सैनी भी मौजूद रहे।
यहां स्वर्ण जयंती पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह के कांफ्रेंस हॉल में जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन गुरुग्राम (जेएजी) के प्रधान संजय यादव समेत पदाधिकारियों व सदस्यों ने मुख्यमंत्री के मीडिया कॉर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ का बुके देकर स्वागत किया। अपने संबोधन में मुकेश वशिष्ठ ने कहा कि जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन गुरुग्राम (जेएजी) के वे आभारी हैं कि अपने बीच के साथी को उन्होंने इतना सम्मान दिया है। वे विश्वास दिलाते हैं कि पत्रकारों के हित के लिए जो भी उनसे बन पाएगा, वह काम कराएंगें। पहले भी पत्रकारों के हितों के लिए उन्होंने हमेशा काम किया है। पूर्व के कार्यकाल में भी उन्होंने अपने दायित्व को बखूबी निभाते हुए गुरुग्राम में प्रेस क्लब बनवाने में भूमिका निभाई। प्रेस क्लब में जल्द ही सभी सुविधाएं उपलब्ध हों, इसके लिए वे जिला प्रशासन से बात करेेंगे। उन्होंने अगस्त माह के अंत तक प्रेस क्लब का उद्घाटन कराने की बात कही और बताया की वे इस विषय पर सीएम नायब सिंह सैनी से चर्चा कर चुके हैं।
मीडिया कॉर्डिनेटर वशिष्ठ ने कहा कि हर लिहाज से चंडीगढ़ के बाद गुरुग्राम सबसे बड़ा सेंटर है। ऐसे में यहां पर मीडिया को भी उस तरह की सुविधाएं मिलनी जरूरी हैं। उन्होंने गुरुग्राम में मीडिया के लिए हाउसिंग सोसायटी बनाने की पैरवी करते हुए कहा कि इस पर वे सरकार से चर्चा करेंगे। प्रयास रहेगा कि इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द सिरे चढ़ाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकारों के लिए एक्रिडेशन पॉलिसी में बदलाव करके नियमों को आसान बनाने का वे प्रयास करेंगे, ताकि सभी पत्रकारों के एक्रिडेशन आसानी से हो सकें।
सीएम के मीडिया कॉर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ ने कहा कि हरियाणा में पत्रकारों के हितों के लिए सरकार ने सदा सकारात्मक कार्य किए हैं। हरियाणा में पत्रकारों को 15 हजार रुपये मासिक पेंशन दी जा रही है। ऐसा पहले किसी राज्य में नहीं था। सबसे पहले हरियाणा ने इसकी पहल की। बाद में अन्य राज्यों ने भी हरियाणा का अनुसरण करते हुए पेंशन राशि को बढ़ाने का काम किया। जिला मुख्यालयों पर मीडिया सेंटर बनाए गए। उन्होंने कहा कि मेडिक्लेम की सुविधा भी पत्रकारों को दी जा रही है। मुकेश वशिष्ठ ने कहा कि वे स्वयं पत्रकार रहे हैं, इसलिए पत्रकारों की मांगों, पत्रकारों की समस्याओं को वे भली-भांति जानते हैं। उनका हर स्तर पर यही प्रयास रहेगा कि हरियाणा के हर जिला में पत्रकारों को सुविधाएं उपलब्ध हों।
जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन गुरुग्राम (जेएजी) के प्रधान संजय यादव ने कहा कि जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन गुरुग्राम (जेएजी) के प्रयासों में अपने प्रयास मिलाकर मीडिया कॉर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ ने प्रेस क्लब बनवाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। सरकार से जमीन दिलाने से लेकर अन्य कार्यों में उनका योगदान सराहनीय है। गुरुग्राम के पत्रकारों के बीच रहकर उन्होंने हर कदम पर उनके हितों के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब का गुरुग्राम में पहली बार निर्माण संभव हो पाया है। इसके लिए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी साधूवाद के पात्र हैं। उनके द्वारा पत्रकारों के लिए यह नेक कार्य किया गया है। संजय यादव ने कहा कि इस प्रेस क्लब में सिर्फ राजनीतिक ही नहीं, सामाजिक आयोजनों को भी किया जाएगा। जल्द ही प्रेस क्लब में हर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होंगीं।
इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों में एसोसिएशन सचिव अभिषेक, पत्रकार अभिषेक अग्रवाल, उमेश गर्ग, राजेश यादव, प्रवेश चौहान, प्रवीन कुमार, धर्मेंद्र कौशिक, प्रवीण जमदग्नि, हरप्रीत सिंह, संजय खन्ना, संजय मेहरा, गौरव ढुल, संजय राठौर, धर्मबीर शर्मा, करन जय सिंह, योगेश कुमार, राजू चित्रा, देवेंद्र भरद्वाज, नीरज अम्बावता, अनुज पांचाल, जितेंदर कुमार, बिजेंद्र कुमार, सतबीर भरद्वाज, संजय खन्ना, हिमांशु नायक समेत काफी पत्रकार मौजूद रहे।