गुरुग्राम केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने स्टेट ड्रग कंट्रोलर ललित गोयल को दी बधाई
-पदभार सँभालने के दौरान पंचकूला पहुंचा प्रतिनिधिमंडल
गुरुग्राम : शुक्रवार को पंचकूला स्थित राज्य औषधि नियंत्रक कार्यालय में ललित गोयल ने स्टेट ड्रग कंट्रोलर के रूप में पदभार संभाला तो उनकी अपने गुरुग्राम के कार्यकाल की यादें उस समय ताज़ा हो गई जब गुरुग्राम से गुरुग्राम केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल उन्हें बधाई देने पहुंचा ।
श्री ललित गोयल की गिनती हरियाणा राज्य औषधि विभाग के मेहनती और कर्तव्यनिष्ठ ऑफिसर्स में होती है। ललित गोयल की पहली नियुक्ति गुरुग्राम में औषधि नियंत्रक रूप में जून 1994 में हुई थी और वरिष्ठ औषधि नियंत्रक के रूप में भी पहली नियुक्ति गुरुग्राम में हुई थी। उनकी कार्य शैली और कुशल व्यवहार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इतने सालों के अंतराल के बाद भी गुरुग्राम के केमिस्ट्स का उनके प्रति प्रेमभाव कायम है। गुरुग्राम से गुरुग्राम केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सभी केमिस्ट्स की तरफ से शरद मेहरोत्रा, नीरज जैन, रमेश गुलयानी, दीपक सुखीजा, जितेंद्र और राजेश गोयल ने पंचकूला स्थित कार्यालय में पदभार संभालने पर उन्हें मिठाई खिलाकर शुभकामनाये दी।
ललित गोयल ने गुरुग्राम कैमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन का आभार जताया। उन्होंने कहा कि वर्ष 1994 में वरिष्ठ औषधि नियंत्रक के रूप में उनकी नियुक्ति गुरुग्राम में हुई थी, जहाँ गुरुग्राम कैमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन की ओर से उन्हें पूर्ण सहयोग मिला। उन्होंने कहा कि हमें प्रदेश को अपने क्षेत्र में बेहतर बनाने के लिए मिलकर काम करना है।