महाराणा प्रताप जयन्ती पर अमित स्वामी को ‘‘राष्ट्रपूत‘‘ सम्मान !

रेवाड़ी : वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयन्ती पर स्थानीय महाराणा प्रताप की प्रतिमा के सम्मुख यंगमैन्स एसोसियेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा एशियन बाॅडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक अमित स्वामी को आयोजन समिति द्वारा ‘‘राष्ट्रपूत‘‘ सम्मान से सम्मानित किया गया है।
यह सम्मान उन्हें महाराणा प्रताप की धरोहर व देश के वीर शिरोमणि के पराक्रम, शौर्य एवं प्रताप के प्रचार एवं प्रसार हेतु प्रदान किया गया है। अमित स्वामी को यह सम्मान महाराणा प्रताप की प्रतिमा की रजत जयंती पर आयोजित समारोह में प्रदान किया गया। यह सम्मान उन्हें हरियाणा ग्रंथ अकादमी के अध्यक्ष प्रो. बीर सिंह चौहान, महाशय आनन्द पाल सिंह चौहान, पूर्व जिला न्यायवादी दलीप सिंह तंवर, डाॅक्टर उमाशंकर यादव, चौधरी शीश राम, हेमलता तंवर, श्रीनिवास शास्त्री, दलीप शास्त्री, संदीप शर्मा, सुधीर भार्गव एवं आयोजन के कर्ता-धर्ता नरेश चौहान एडवोकेट द्वारा भेंट किया गया। अमित स्वामी ने इस भव्य सम्मान के लिए महाराणा प्रताप जयंती समिति (रजि.) के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आभार प्रकट किया और अपने सम्बोधन में कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की वीरता, शौर्य और पराक्रम की दूसरी मिसाल नहीं मिलती। उनके नाम के अनुकूल उनके अंदर राष्ट्रप्रेम का प्रताप रहता था व लहू में शौर्य व राष्ट्र को आताताइयों से बचाने व जरूरतमंदो की रक्षा करने का प्रताप उस वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप में था और उस महावीर का इतिहास में दूसरा उदाहरण नहीं मिलता। हम सभी को उनके राष्ट्रप्रेम एवं राष्ट्रभक्ति से प्रेरणा लेनी चाहिए। अमित स्वामी को इस सम्मान के सभी ने बधाईयां व्यक्त की।