भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ का छठा त्रिवार्षिक अधिवेशन गुरुग्राम में सम्पन्न !

-नई कार्यकारिणी का हुआ गठन, अध्यक्ष असीम दत्त, कार्यकारी अध्यक्ष योगेश शर्मा, महामंत्री रवि शंकर और कार्यालय मंत्री नवीन कुमार बने
गुरुग्राम : भारतीय मजदूर संघ की अखिल भारतीय औद्योगिक ईकाई भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ का दो दिवसीय छठा त्रिवार्षिक अधिवेशन गुरुग्राम के जीएवी ग्लोबल स्कूल सैक्टर 7 एक्सटेंशन मे बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अधिवेशन मे 23 प्रांतो के प्रतिनिधिमंडल ने भाग लेकर अधिवेशन की शोभा बढाई।
अधिवेशन मे सर्वसम्मति से 8 प्रस्ताव पारित किये गए। इस अवसर पर नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। यह जानकारी भारतीय प्राईवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ के प्रभारी एवं भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय मंत्री रविंद्र कुमार हिमते ने दी है। उन्होंने बताया कि इस अधिवेशन में सर्वसम्मति से आठ प्रस्ताव पास किये गए हैं जो केंद्र सरकार और राज्य सरकारों को भेजकर मांग कि है की इन प्रस्तावों पर तुरंत अमल किया जाए अन्यथा 23 जून 2022 को देशभर के सभी जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर ज्ञापन सौंपकर मांग की जाएगी कि इन प्रस्तावों को तुरंत लागू किया जाए। उन्होंने बताया कि भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ देशभर के प्राइवेट ट्रांसपोर्ट क्षेत्र मे कार्यरत वाहन चालकों और परिचालको का सबसे बडा संगठन है। जो इनके हितो कि अनदेखी नहीं होने देगा।
भारतीय प्राईवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ के अधिवेशन में केंद्र और राज्य सरकारों से मांग की है कि देश के करोडों चालक और परिचालकों के लिए कल्याण बोर्ड की स्थापना की जाए, केेंद्र और राज्य सरकारें अधिसूचना 714 ई को लागू न करें, इंश्योरेंस के थर्ड पार्टी प्रीमियम को अगले पांच साल के लिए कोई बढौतरी न की जाए, कामर्शियल वाहनों पर लगने वाली चालान राशि को कम किया जाए, कोरोना काल के दौरान निर्धारित मॉडीटोरियम पीरियड पर लगने वाली पेलेंटी और ब्याज को तुरंत बंद किया जाए, निजी कामर्शियल वाहन नीति पूरे देश एक सामान रूप से लागू होनी चाहिए, वाहनों में इस्तेमाल ईंधन की दरों को कम करने के लिए सब्सिडी का प्रावधान करे केंद्र और राज्य सरकारें, वाहन चालकों और परिचालकों को ईएसआई के दायरे में शामिल किया जाए, कृषि और किसान से सम्बंधित सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए वाहनों पर लगने वाले टोल टैक्स को माफ किया जाए, देश भर के शहरी क्षेत्रों में कार्यरत वाहन चालकों और परिचालकों को जिनके पास स्थाई मकान नहीं है वह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराये जाए।
अधिवेशन में भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें त्रिपुरा के असीम दत्ता को अध्यक्ष, हरियाणा से योगेश शर्मा को कार्यकारी अध्यक्ष, तेलंगाना के रविशंकर अल्लूरी को महामंत्री, हरियाणा के नवीन कुमार को कार्यालय मंत्री और मध्य प्रदेश के राजेश वर्मा को वित्त सचिव सहित 26 सदस्यीय अखिल भारतीय स्तर की कार्यकारिणी का गठन किया गया।
इस अवसर पर अधिवेशन मे उपस्थित अतिथियों ने हरी झण्डी दिखाकर गोमाईल्ज कम्पनी के ई-वाहनों, जिसमे ई-ऑटो (सवारी व मालवाहक), टू व्हीलर और स्कूटर शामिल हुए को रवाना करके इसकी विधिवत गुरूग्राम में इसकी शुरुआत की। अतिथियों ने गोमाईल्ज कम्पनी का आभार भी प्रकट किया, क्योकि यह कम्पनी गुरुग्राम मे उन वाहन चालको के लिए वरदान साबित होगी जिनके पास अपने वाहन नहीं, उनको सस्ती दर पर वाहन किराए पर उपलब्ध करवाएगी। साथ ही पर्यावरण संरक्षण कार्य में भी अच्छी पहल का सभी अतिथियों और देश भर से आए कार्यकर्ताओ ने गोमाईल्ज कम्पनी की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
अधिवेशन में देशभर से आये कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी यशपाल जी का मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ। इस अवसर पर अधिवेशन के उदघाटक के रूप में भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय अध्यक्ष सीके सज्जीनारायण व स्वागताध्यक्ष के रूप में समाजसेवी एवं कैन्वीन फाउंडेशन के कॉ-फॉउंडर नवीन गोयल उपस्थित रहे। उनके साथ भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय मंत्री एवं प्रभारी भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ के प्रभारी रविन्द्र कुमार हिमते, भारतीय मजदूर संघ के उत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री पवन कुमार, भारतीय मजदूर संघ हरियाणा के अध्यक्ष अशोक कुमार, उपाध्यक्ष एवं विभाग प्रमुख विरेन्द्र शर्मा, महामंत्री हवा सिंह मैहला, जिला गुरुग्राम के जिला मंत्री जयदेव कोटडा सहित समस्त कार्यकारिणी सहित गुरुग्राम के गणमान्य अतिथियों जिसमे पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर यशपाल बत्रा, नात्थुपुर के सरपंच सहाब राम उर्फ लील्लू सरपंच, सचिन दहिया धनवापुर, फांउडर कैन्वीन फाउंडेशन डा. डीपी गोयल, गजे सिंंह कबलाना, अश्वनी शर्मा नगर निगम पार्षद, कपिल दुआ नगर निगम पार्षद, ब्रह्म यादव नगर निगम पार्षद, योगेन्द्र सारवान नगर निगम पार्षद, निगम पार्षद अश्वनी शर्मा, पवन यादव अध्यक्ष मानेसर इन्डस्ट्रीयल एसोसिएशन, लॉयन एडवोकेट दीपक कटारिया, ब्राह्मण वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय शर्मा, शमशेर सिंह कटारिया, पूर्व डिप्टी मेयर परमिंद्र कटारिया, बालाजी पब्लिकेशन से संजय नुहानी, धर्मबीर सिंह नगर निगम पार्षद, सज्जन यादव केन्हेई, पवन यादव कार्टरपुरी, लोकेश कटारिया बसई, जगबीर जांगडा, रतिपाल यादव, प्रवीन चंद्रा वशिष्ठ, दीपक गौड डुंडाहेडा, सतबीर सिंह, अतर सिंह संधु, पूनम भटनागर, बेटी बचाओं अभियान फिल्म बनाने वाले रामनिवास शर्मा, पुष्पा धनखड़, समय सिंह, विरेंद्र कुमार, अजीत ङ्क्षसह, सतीश सांखला, सतीश कौशिक, अवधेश सिंह गंगवार, अशोक कुमार सहित शहर के जानी मानी हस्तियों ने अधिवेशन में पहुंचकर अधिवेशन की शोभा बढ़ाई।