आम आदमी पार्टी ने मनाया स्थापना दिवस !

काम की राजनीति शिक्षा- स्वास्थ- बिजली पानी आम लोगों को राहत- डॉ सारिका वर्मा
गुरुग्राम : आम आदमी पार्टी जिला गुड़गांव कार्यालय मे केक काटकर पार्टी का 9 वा स्थापना दिवस मनाया गयाl मुकेश डागर कोच ने बताया कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में दो बार सरकार बना चुकी है, पंजाब में विपक्ष की भूमिका निभा रही है, हमारे चार सांसद लोकसभा और राज्यसभा में आवाज उठा रहे हैं और अब गोवा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा मे जमीनी स्तर पर काम हो रहा हैl हम उम्मीद करते हैं की जल्द आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बन जाएगीl
डॉ सारिका वर्मा ने कहा हमारे राष्ट्रीय संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हमेशा कहते हैं हम राजनीति करने नहीं बदलने आए हैंl आम आदमी पार्टी ने अपने चुनावी मेनिफेस्टो के सभी वादे दिल्ली मे पूरे किएl दिल्ली के स्कूल पूरे देश के लिए मिसाल बन चुके हैं और यहां के बच्चे इंजीनियरिंग और मेडिकल एंट्रेंस को भी पार कर रहे हैंl दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक मॉडल कई राज्यों ने अपनाया है और विश्व भर में इसकी चर्चा हो रही हैl दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों में सभी दवाइयां, महंगे से महंगे टेस्ट , ऑपरेशन मुफ्त सुविधा के रूप में दिल्ली के लोगों को उपलब्ध हो रही हैंl दिल्ली की सड़क में किसी दुर्घटना में चोट लगने पर प्राइवेट अस्पताल का भी खर्च दिल्ली सरकार देती हैl दिल्ली के इलाके में झीलों को साफ करने की प्रतिक्रिया शुरू हो गई हैl दिल्ली में 20,000 यूनिट तक पानी फ्री दिया जा रहा है और 200 यूनिट बिजली के पैसे नहीं देने पड़तेl महिलाओं का सशक्तिकरण करने के लिए दिल्ली की डीटीसी बस में महिलाओं का टिकट नहीं लगता, गलियों मैं स्ट्रीट लाइट और सीसीटीवी कैमरा पूरे दिल्ली में लगाए गए हैंl दिल्ली में न्यूनतम वेतन पूरे देश के राज्यों में सबसे ज्यादा हैl केंद्रीय सरकार की 2019 CAG रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पूरे देश का एकमात्र राज्य है जहां सरकार को आर्थिक तंगी नहीं हैl दिल्ली के आम आदमी को सभी सुविधाएं देने के बाद भी दिल्ली सरकार मुनाफे में चल रही है जबकि बाकी राज्यों में सुविधाएं दिए बिना ही सरकार घाटे में चल रही हैl
सुशीला कटारिया महिला अध्यक्ष गुड़गांव विधानसभा ने बताया कि हम चाहते हैं की यह सभी सुविधाएं भारत के बाकी राज्यों के लोगो को भी उपलब्ध होl हरियाणा में सरकारी स्कूलों का बुरा हाल है, स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आम आदमी को प्राइवेट अस्पताल में जाना पड़ता है और कोई भी बीमारी हो लाखों रुपए का खर्च उठाना पड़ता हैl हम उम्मीद करते हैं की हरियाणा के लोग भी आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ेंगे और ईमानदार सरकार बना कर अपनी सार्वजनिक सुविधाएं सुधार सकेंगेl कविता डागर और राम अदलक्खा के साथ सभी कार्यकर्ताओं ने सभी देशवासियों को आम आदमी पार्टी के 9 वे स्थापना दिवस पर बधाई दीl