पुलिस को अपना मित्र समझ करें सहयोग : सुरेश कुमार फोगाट
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : थाना फर्रुखनगर के एसएचओ वीरेंद्र सिंह खत्री का तबादला सैक्टर 40 गुरुग्राम में हो गया है। उनके स्थान पर मैट्रो स्टेशन थाना गुरुग्राम के इंस्पैक्टर सुरेश कुमार फौगाट ने चार्ज संभाल लिया है। नये थाना इंचार्ज का फर्रुखनगर क्षेत्रवासियों ने फूलमालाओं, पगडी पहना कर स्वागत किया।
इस मौके पर इंस्पैक्टर सुरेश कुमार फोगाट ने कहा कि क्षेत्र में बढ़ती अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए क्षेत्र की जनता की भागीदार अति आवश्यक है। इसलिए क्षेत्रवासी पुलिस को अपना मित्र समझे और इलाके में अन्य प्रदेशों से अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर छिपे लोगों के बारे में जानकारी पुलिस को दे। सूचना देने वाला का नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि इलाके में किसी भी प्रकार के क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस टीम पूरी तरह से मुस्तैद है। रात्रि के समय में थाना क्षेत्र के सभी गांवों में पुलिस गस्त बढाई जाएगी। ताकि इलाके लोग अपने आप को महफूज समझे। उन्होने कहा कि इलाके में किसी भी प्रकार का जुआ, सटटा, अवैध शराब की बिक्री नहीं होने दी जारएगी। यह सामाजिक बुराई है। इससे युवा पिढी पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। इसलिए किसी गांव, शहर में इस प्रकार के अवैध कार्य किए जा रहे है तो 9999981841 नंबर पर पुलिस को सूचना दे।
इस मौके पर सब इंस्पैक्टर देविंद्र कुमार, नगर पार्षद मुरारी लाल सैनी, धर्मपाल प्रधान पातली, कृष्ण पंडित पातली, दोहली संर्घष समिति के चेयरमैन राजबीर शर्मा सैहदपुर, अधिवक्ता संदीप यादव, राधे सैनी, देव दास दहिया, विकास खरब, हार्डवेयर यूनियन के प्रधान अशोक बंसल, नरेश शर्मा, शिव लाल यादव, हीरा लाल सैनी, किशन लाल सैनी आदि मौजूद थे।