बच्ची के रोने पर ही मच गयी पति-पत्नी में मार काट, दोनों घायल
नई दिल्ली : बच्ची के रोने पर पति-पत्नी के बीच विवाद खूनी संघर्ष तक पहुंच गया। पत्नी ने भाई के साथ मिलकर कांच की टूटी बोतल से पति पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। पति को मरा समझकर भाई के साथ फरार हो गई। पड़ोसियों ने घायल को लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। कल्याणपुरी थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक रमेश त्रिलोकपुरी 11 ब्लॉक में पत्नी माया और एक साल की बेटी के साथ रहते हैं। शनिवार रात करीब 1:30 बजे उनकी बेटी अचानक रोने लगी थी। उसे चुप कराने के बजाय उनकी पत्नी ने बेटी को थप्पड़ मार दिया। रमेश को यह देख गुस्सा आ गया। उन्होंने पत्नी को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद दोनों के बीच विवाद गहरा गया। पत्नी ने फोन कर अपने भाई प्रेमचंद को घर बुला दिया। प्रेमचंद उनके घर पहुंचा और रमेश से लड़ने लगा। दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि प्रेमचंद ने वहां रखी शराब की कांच की बोतल रमेश के सिर पर दे मारी। रमेश को बेहोश होते देख पत्नी ने भाई के साथ मिलकर कांच की टूटी बोतल से पति पर ताबड़तोड़ वार किए। उन्हें मरा समझ कर दोनों फरार हो गए। शोर होने पर आसपास के लोग वहां पहुंचे। रमेश को लहूलुहान हालत में लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें सफदरजंग अस्पताल भेज दिया गया।