हिंदू सेना ने वृक्षारोपण के लिए दिए पीपल, नीम, जामुन, बड़ के 10000 पौधे !
गुरुग्राम : पर्यावरण की रक्षा की पहल करते हुए हिंदू सेना ने वृक्षारोपण के लिए पीपल, नीम, जामुन, बड़ के 10000 पौधे दिए हैं जो अलग अलग स्थानों पर लगाए जायेंगे | हिन्दू सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरजीत यादव ने बताया कि इनमे 200 पेड़ गांव बेगमपुर खटोला, 200 फाजलपुर, 200 भोंडसी, 200 हसलापुर, 200 बादशाहपुर, 200 घाटा, 200 वजीराबाद , 200 धनवापुर, 200 गाडोली, 200 गुरुग्राम गांव, 200 सिरहोल, 200 नाथूपुर, 200 खांडसा, 200 सेक्टर 7, 200 सेक्टर 4, आदि में लगाए जायेंगे |