300 से अधिक वाहन चोरी कर चुकी पोस्ट ग्रेजुएट मामा-भांजे की जोड़ी !
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस के पूर्वी जिला एएटीएस ने लग्जरी वाहन चोरी करने वाले शातिर मामा-भांजे को गिरफ्तार किया है। आरोपी 29 वर्षीय अबुंग मेहताब ने मणिपुर विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री ले रखी है और नेट उत्तीर्ण है। जबकि, अबुंग का मामा 31 वर्षीय तदरीस सैयद उर्फ एलेक्स उर्फ समांचा ने डीयू के हिंदू कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद एएमयू से पीजी की डिग्री ले रखी है।
मणिपुर के इंफाल के रहने वाले आरोपी हवाई जहाज से लग्जरी वाहन चोरी करने के लिए यहां आते थे। पुलिस ने मणिपुर में छापेमारी कर आरोपियों से 12 लक्जरी गाड़ियां भी बरामद की है। दोनों अब तक 300 से अधिक वाहन चोरी कर चुके हैं।
पूर्वी जिले की डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि जिले की एएटीएस टीम को सूचना मिली कि लग्जरी वाहन चोरी करने वाले मामा-भांजे पहाड़गंज के होटल सिलीकॉन में ठहरे हुए हैं। पुलिस की टीम ने होटल में छापा मारकर आरोपी तदरीस सैयद और अबुंग मेहताब को गिरफ्तार कर लिया। मामा-भांजे ने बताया कि वे 300 से अधिक गाड़ियां चोरी कर मणिपुर में बेच चुके हैं। वे चोरी करने के लिए हवाई जहाज से दिल्ली आते थे। होटल में रुककर वारदात को अंजाम देते और फिर वापस लौट जाते थे। गैंग के सदस्य गाड़ियों को मणिपुर पहुंचाते थे। आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें लेकर पुलिस टीम मणिपुर में पहुंची और ठिकानों पर छापेमारी कर चोरी की 12 लग्जरी गाड़ियां बरामद कीं। मामा-भांजे के खिलाफ दिल्ली, गाजीपुर में पहले से एक-एक मामला दर्ज है।