अमित स्वामी एशियन बाॅडी बिल्डिंग एवं फिजीक स्पोर्टस फैडरेशन के डायरेक्टर जनरल नियुक्त !
-किया भारत का नाम रौशन, अंतराष्ट्रीय फलक पर छाया रेवाड़ी जिले का लाल
गुरुग्राम : भारत के बाॅडी बिल्डिंग प्रोमोटर रेवाड़ी निवासी अमित स्वामी को एशियन बाॅडी बिल्डिंग एवं फिजीक स्पोर्टस फैडरेशन की एक्जीक्यूटिव कौंसिल द्वारा फैडरेशन का डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया गया है। अमित स्वामी इस पद पर नियुक्त होने वाले पहले भारतीय है। इससे पूर्व भी वे एशियन फैडरेशन, साउथ एशियन फैडरेशन व इंडियन बाॅडी बिल्डर्स फैडरेशन में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं।
रेवाड़ी निवासी अमित स्वामी गत दो दशकों से भी ज्यादा समय से बाॅडी बिल्डिंग एवं फिजीक स्पोर्टस के उत्थान एवं विकास, प्रचार एवं प्रसार के लिए लगातार प्रयास व कार्य करते रहे हैं एवं अनेको राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय विजेताओ को प्रशिक्षित किया है। अमित स्वामी को बाॅडी बिल्डिंग खेल के प्रति उनके अतुल्य योगदान के लिए अनेकों बार अन्तर्राष्ट्रीय मंचों पर सम्मानित किया जा चुका है। बाॅडी बिल्डर्स खिलाड़ियो के लिए रोजगार दिलाने के प्रति अमित स्वामी सरकारी व निजी क्षेत्र में प्रबल पक्षधर रहे हैं। वर्ष 1999 में अमित स्वामी के निमंत्रण पर ही इंग्लैंड निवासी, 6 बार मि0 ओलम्पिया रहे डोरियन येटस ने भारत का दौरा किया गया था। वे किसी भी साऊथ एशियन देश का दौरा करने वाले पहले मि0 ओलम्पिया खिताब विजेता बाॅडी बिल्डर थे। उल्लेखनीय है कि अमित स्वामी स्वयं एक चैम्पियन बाॅडी बिल्डर रहे हैं। उन्होंने अनेको खिताब जीते जिसमें लगातार 5 बार मि0 एम.डी.यूनिवर्सिटी का रिकार्ड उनमें से एक है।
डब्ल्यू डब्ल्यू इ वर्ल्ड चैंपियन एवं हाॅलीवुड-बोलीवुड फिल्म अभिनेता श्री दलीप सिंह राणा ‘दि ग्रेट खली‘ के अभिन्न मित्र एवं प्रोमोटर अमित स्वामी युवाओं की सामाजिक संस्था यंगमैन्स एसोसियेशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष भी हैं। अमित स्वामी की इस नियुक्ति से देश भर के बाॅडी बिल्डिंग खिलाड़ियों एवं पदाधिकारियों में खुशी की लहर है। अमित स्वामी को देश-विदेश से अनेकों बधाईयाँ मिल रही हैं। अमित स्वामी ने बाॅडी बिल्डिंग खेल के पितामह दात्तुक पाॅल चुुआ एवं एशियन बाॅडी बिल्डिंग फैडरेशन के सभी देशों के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है और कहा है कि वे दृढ़ संकल्प एवं समर्पित भाव से भारत और एशिया में इस खेल और खिलाड़ियों के उत्थान, विकास और उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रयास करेंगे। बाॅडी बिल्डिंग खेल को युवा जीवन शैली के रूप में अपनाएं, यह उनका मुख्य ध्येय होगा।