अमित स्वामी एवं उनकी संस्थाओं ने फ्री स्टाइल रेसलर, फिल्म अभिनेता हल्क होगन के निधन पर जताया शोक

रेवाड़ी : यंगमैन्स एसोसियेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष, एशियन बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक तथा जिम एसोसियेशन, रेवाड़ी के अध्यक्ष अमित स्वामी ने डब्लयू.डब्लयू.ई. के सुपरस्टार एवं हालीवुड एवं टेलीविजन फिल्म अभिनेता जिनका असली नाम टैरी जेने बोलिया ; (Terry Gene Bollea) था, का अमेरिका स्थित उनके फलोरिडा स्थित निवास में कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया परन्तु उन्हें बचाया ना जा सका।
हल्क होगन ने 1977 में डब्लयू.डब्लयू.एफ. से अपने कैरियर की शुरूआत की थी तथा 80 और 90 के दशक में उन्होंने फ्री स्टाइल रेसलिंग में अपना परचम लहराया और 6 बार डब्लयू.डब्लयू.ई वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीती तथा 2005 में उन्हें उनकी उपलब्धियों के लिए डब्लयू.डब्लयू.ई ने उन्हें ‘हाल आफ फेम‘ में इंगित किया। इसके अतिरिक्त हल्क होगन अनेकों हालीवुड फिल्मों में व टी.वी. शोज के हिस्सा रहे।
इसमें कोई संदेह नहीं कि 6 फुट 7 इंच लम्बे 135 कि.ग्रा. वजनी हल्क होगन ने दुनिया भर के डब्लयू.डब्लयू.ई के प्रशंसकों को अपनी ओर आकर्षित किया और उनकी प्रतिभा, दृढ़ संकल्प एवं कठिन परिश्रम से वे इस मुकाम पर पहुंचे थे और दुनिया भर के खेलप्रेमियों के मन में उन्होंने अपना अमिट स्थान बनाया और वे सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गए हैं।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि हल्क होगन वर्तमान में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के निजी मित्र थे और साथ ही भारत के डब्लयू.डब्लयू.ई सुपरस्टार वल्र्ड हैवीवेट चैम्पियन हालीवुड- बालीवुड फिल्म अभिनेता दलीप सिंह राणा (द ग्रेट खली) के भी अभिन्न मित्र थे। द ग्रेट खली ने भी अपने मित्र को श्रृद्धापूर्वक श्रृद्धांजलि अर्पित की है और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
हल्क होगन के निधन से दुनियाभर के खेलप्रमियों, फ्री स्टाइल कुश्तीप्रेमियों तथा राजनीतिज्ञो, अभिनेताओं एवं विश्व व्यापी संस्थाओं ने उनके निधन को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। अमित स्वामी ने आटो मार्किट स्थित अपने कार्यालय में अपनी और अपनी संस्थाओं, पदाधिकारियों एवं सदस्यों
की ओर से इस महान खिलाड़ी को श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए परमात्मा से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की है।