गुरुग्राम के 80 फीसदी मेडिकल स्टोर से आक्सीमीटर गायब !
गुरुग्राम : जिले में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की संख्या 26 हजार के भी पार पहुंच चुकी है। इन दिनों मरीजों को सबसे ज्यादा दिक्कत ऑक्सीजन कम होने ही आ रही है। इसके लिए चिकित्सक होम आइसोलेट मरीजों को नियमित तौर पर ऑक्सीजन लेवल जांचने की सलाह दे रहे हैं, लेकिन परेशानी इस बात की है कि बढ़ती मांग के बीच पल्स ऑक्सीमीटर बाजार में मेडिकल की दुकानों से लगभग गायब हो चुके हैं।
प्रतिदिन दर्जनों लोग पल्स ऑक्सीमीटर मशीन लेने के लिए दवा दुकानों के चक्कर लगा रहे हैं। जिले के 80 फीसदी मेडिकल स्टोर पर पल्स ऑक्सीमीटर की मशीन उपलब्ध नहीं हो पा रही है। कृष्णा कॉलोनी निवासी करण ने बताया कि उनके घर दो संक्रमित मरीज हैं। कई दिनों से दोनों का बुखार नहीं उतर रहा है। चिकित्सक से सलाह ली थी, तो उन्होंने दिन में एक-एक घंटे के अंतराल में बुखार सहित पल्स और ऑक्सीजन लेवल भी जांचने को कहा है। उन्होंने बताया कि वह रेलवे रोड सहित खांडसा रोड, सेक्टर-4, भीम नगर आदि इलाकों की आधा दर्जन से ज्यादा दुकानों के चक्कर काट चुके हैं, लेकिन कहीं भी पल्स ऑक्सीमीटर नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टोर संचालक भी इसे लेकर कंफर्म नहीं हैं कि स्टॉक कब तक दुकान पर उपलब्ध हो पाएगा।
ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सदस्य राजेश गोयल ने बताया कि सप्लायर से ही स्टॉक समय पर नहीं मिल पा रहा है, जिस वजह से आगे लोगों की मांग पूरी नहीं जा पा रही है। उन्होंने कहा कि बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें इसकी ज्यादा जरूरत नहीं है, लेकिन उन्होंने एहतियात के तौर पर यह खरीदकर घर रख लिए हैं। ऐसे में स्टॉक कम हो जाने से जरूरतमंद लोगों को यह समय पर नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर इसकी डिमांड सप्लायर को दी जा रही है। जिससे कि इसकी कमी न हो।