गुरुग्राम में जारी है कोरोना का कहर : मंगलवार को मिले 3,684 मरीज, दस मरीजों की मौत !
गुरुग्राम: मंगलवार को जिला में नए 3,684 कोरोना मरीज मिले और दस मरीजों की मौत हुई। 1,310 मरीज स्वस्थ हुए। अस्पतालों में बेड नहीं है और कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। गुरुग्राम में इस वक्त कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 29,682 हो गई है। इसमें 28,528 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं।
जिले में 1,10523 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और इसमें 80,395 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 446 मरीजों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग टीम ने मंगलवार को कोरोना जांच के लिए 11,535 लोगों के सैंपल लिए। जिले में अभी तक 11,83,664 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।