गुरुग्राम में रोडवेज की सिटी बस सर्विस बंद
-गुरुग्राम महानगर शहरी बस लिमिटेड की ‘गुरुगमन’ को कामयाब करने के लिए संचालन बंद किया
गुरुग्राम : गुरुग्राम में रोडवेज की सिटी बस सर्विस को बंद कर दिया है। जिले के रोडवेज डिपो में मौजूद 125 बसों को सोनीपत, पानीपत, करनाल, रोहतक समेत अन्य डिपो में भेज दिया गया है। गुरुगमन का न्यूनतम किराया हरियाणा रोडवेज की शहरी बस के न्यूनतम किराये से दोगुना है। इसका असर लोगों की जेब पर पड़ रहा है।
गुरुग्राम महानगर शहरी बस लिमिटेड ने शहर में सार्वजनिक परिवहन सेवा बेहतर करने के लिए करीब 150 लो फ्लोर गुरुगमन बसें करीब दो साल पहले चलाई थीं। इसमें न्यूनतम किराया 10 रुपये निर्धारित किया गया जबकि रोडवेज की शहरी बस में यह न्यूनतम किराया आधा 5 रुपये था। रोडवेज में किराया कम होने के कारण लोग गुरुगमन को नकारते हुए रोडवेज की शहरी बस को ही पहली पसंद बनाए हुए थे।
अधिकारियों के मुताबिक, गुरुगमन को शहरी क्षेत्रों में संचालन की जिम्मेदारी दी गई। इसे कामयाब करने के लिए ही हरियाणा रोडवेज मुख्यालय ने शहरी बस सेवा को रोकना शुरू कर दिया। इन सभी रूटों पर रोडवेज की बसों के स्थान पर गुरुगमन बसें चलाई जाने लगीं। रोडवेज बस न होने के कारण मजबूरन लोगों को गुरुगमन में अधिक किराया देकर सफर करना पड़ रहा है।