हरियाणा में जहरीली शराब पीने से 20 की मौत
सोनीपत : हरियाणा के सोनीपत शहर के अलग-अलग चार इलाकों में बीते तीन दिनों में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस को शक है कि इन मौतों का कारण नकली शराब हो सकती है।
सोनीपत पुलिस डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने को फोन पर बताया कि पिछले तीन दिनों में करीब 20 लोगों की मौत हुई है। मृतकों के परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया है। बहरहाल, पुलिस ने चार शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। उन्होंने कहा कि हम चार शवों की विसरा रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।
डीएसपी ने बताया कि हमें शक है कि ये मौतें नकली शराब पीने के कारण हो सकती हैं। वीरेंद्र सिंह ने बताया कि परिवार के सदस्य मौत और उसके संभावित कारण के बारे में पुलिस को रिपोर्ट करने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि ये मौतें मयूह विहार, शास्त्री कॉलोनी, प्रगति कॉलोनी और इंडियन कॉलोनी में हुई हैं|