गुरुग्राम में आईपीएल पर फिर सट्टा, दो गिरफ्तार

गुरुग्राम : दिल्ली व बैंगलोर के बीच चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाकर जुआ खिलाने/खेलने वाले 02 आरोपियों को अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने रंगेहाथ काबू किया है। आरोपियों के कब्जा से 01 लैपटॉप, 03 मोबाईल फोन्स, 01 नोटपैड व 01 पैन बरामद किए गए है।
पकडे गए आरोपियों की पहचान सन्नी पुत्र राजकुमार निवासी मकान नंबर 62/364, गली नंबर 6, मदनपुरी, गुरुग्राम व् प्रवीन पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी मकान नंबर 1061, गली नंबर-1, दयानन्द कॉलोनी, गुरुग्राम के तौर पर हुई है।
आरोपियों द्वारा क्रिकेट मैच पर पैसे लगाकर जुआ खेलने/खिलाने पर आरोपियों के खिलाफ थाना DLF Ph-III, गुरुग्राम में जुआ अधिनियम की उचित धाराओं के तहत अभियोग अंकित करके आरोपियों को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपियों आरोपियों द्वारा किया गया अपराध पुलिस द्वारा जमानतीय होने पर आरोपियों को पुलिस जमानत पर छोड़ा गया। अभियोग अनुसंधानाधीन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *