ट्रिपल इंजन की सरकार का एक साल पूरा, गुडग़ांव के ना गड्ढे भरे ना गंदगी साफ हुई: पंकज डावर

-ट्रिपल इंजन सरकार बनाकर गुडग़ांव की कायापलट करने के सपने दिखाए, हकीकत पहले से बदतर
-भाजपा को अपनी राजनीति के अलावा जनता के हितों से नहीं है कोई सरकार
गुरुग्राम : जिला कांग्रेस (शहरी) के अध्यक्ष पंकज डावर ने कहा कि हरियाणा में भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार को एक साल पूरा हो गया है, मगर इस एक साल में सरकार ना तो गुडग़ांव के गड्ढे भर पाई और ना ही गंदगी से मुक्ति दिला पाई। अगर कुछ हुआ है तो वह भ्रष्टाचारियों का विकास हुआ है। कहीं सडक़ें बनाने में तो कहीं किसी अन्य कार्य में अधिकारी और ठेकेदार मालामाल हो रहे हैं। भ्रष्टाचार का ताजा उदाहरण तो निगम व जीएमडीए के अधिकार क्षेत्र की सडक़ें हैं, जहां एक दिन पहले बनाई गई सडक़ या तो उसी दिन या फिर अगले ही दिन उखड़ गई।
हरियाणा में नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भाजपा सरकार का एक साल पूरा होने पर कांग्रेस के शहरी जिला अध्यक्ष पंकज डावर ने सरकार के कामकाज पर सवाल उठाए। प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठाए। विकास कार्यांे के नाम पर किए जा रहे दावों पर सवाल उठाए और भ्रष्टाचार मुक्त शासन, प्रशासन देने पर सवाल उठाए। पंकज डावर ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2024 के दौरान भाजपा के गुडग़ांव विधानसभा से प्रत्याशी ने कहा था कि 100 दिन में वे शहर को गंदगी से मुक्त कर देंगें। अब 365 दिन हो चुके हैं, मगर गुडग़ांव गंदगी मुक्त होने की बजाय और ज्यादा गंदगी युक्त हो गया है। शहर में जगह-जगह सार्वजनिक स्थानों, सडक़ों, गलियों, मंदिर, गुरुद्वारों के आसपास गंदगी के ढेर लगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि ना तो सरकार को चिंता, ना जनप्रतिनिधि को और ना ही अधिकारियों को कोई चिंता है। गंदगी के अलावा शहर में टूटी सडक़ें भी ट्रिपल इंजन की सरकार के एक साल के कार्यकाल को सिर्फ छलावा बता रही हैं। किसी भी सडक़ पर चले जाएं, वहीं पर गड्ढों से होकर गुजरना पड़ता है। पैचवर्क के नाम तो सिर्फ भ्रष्टाचार ही हो रहा है। गुडग़ांव में तीन स्तर का प्रशासन (जिला प्रशासन, नगर निगम, गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण) है, मगर तीनों प्रशासन में या तो तालमेल की कमी है या फिर काम करने की इच्छाशक्ति कमी है। लाख दावे करके भी शहर का सुधार नहीं किया जा रहा।
नगर निगम के शौचालयों की भी हालत खराब
कांग्रेस के शहरी जिला अध्यक्ष पंकज डावर ने कहा कि नगर निगम की ओर से जनसुविधाओं के लिए शौचालयों को संचालित किया जा रहा है। इन शौचालयों के हालात बहुत बुरे हैं। कमला नेहरू पार्क के बाहर बना शौचालय बदहाल है। लंबे समय से शौचालय के दरवाजे तक टूटे पड़े हैं, मगर उन्हें नया नहीं लगाया जा रहा। सफाई के नाम पर खानापूर्ति होती है। इसी तरह से नया रेलवे रोड पर गुडग़ांव गांव के पास का शौचालय, पुराना रेलवे रोड पर भीम नगर का शौचालय, शिवाजी नगर के कोने पर बना शौचालय, नेहरू स्टेडियम की मार्केट के पास बना शौचालय सहित अनेक जगहों पर नगर निगम के शौचालय बदहाल हैं। उन्होंने सरकार, प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि सरकार तो गुडग़ांव में गलोबल सिटी बनाने की बात कर रही है, मगर पुराने शहर की बदहाली हो रही है। चुनावों में बड़े-बड़े दावे भाजपा ने किए थे। सरकार बनाने के बाद भाजपा सभी दावों को भूल गई। जनता के साथ भाजपा ने छलावा किया। वोट चोरी करके बनाई गई सरकार को जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। बिजली, पानी, सीवरेज की भी समस्याएं शहर में हैं, मगर सरकार, प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा।
नागरिक अस्पताल का कुछ अता-पता नहीं
उन्होंने कहा कि कई साल से गुडग़ांव का जिला नागरिक अस्पताल नया बनाने के नाम तो तोड़ा तो जा चुका है, लेकिन इसे बनाने के लिए सरकार गंभीर नहीं है। कभी गुडग़ांव के सांसद को कभी उनकी स्वास्थ्य मंत्री बेटी यहां दौरा करने आते हैं। बड़ी-बड़ी बातें होती हैं। अस्पताल बनाकर उसकी छत पर हेलिकॉप्टर तक उतारने की बातें होती हैं। कभी 400 बेड, कभी 500 बेड, कभी 700 बेड का अस्पताल बनाने की बातें कही जाती हैं। हकीकत यह है कि आज तक अस्पताल के निर्माण के नाम पर एक ईंट तक नहीं लगाई गई है। गुडग़ांव की गरीब जनता अच्छे इलाज के लिए तरस रही है। बादशाहपुर विधानसभा के अंतर्गत सेक्टर-10 अस्पताल पर पूरे जिले की स्वास्थ्य सेवाओं का बोझ है।