यंग मैन्स एसोसियेशन आफ इंडिया को मिली यूथ 4 चेंज नेटवर्क द्वारा मान्यताः अमित स्वामी

रेवाड़ी : युवाओं की संस्था यंग मैन्स एसोसियेशन आफ इंडिया को युवाओं के अन्तर्राष्ट्रीय नेटवर्क यूथ 4 चेंज द्वारा मान्यता प्रदान की गई है। यह जानकारी देते हुए यंग मैन्स एसोसियेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित स्वामी ने बताया कि यंग मैन्स एसोसियेशन आफ इंडिया अब
युवाओं के उत्थान के लिए समर्पित अन्तर्राष्ट्रीय नेटवर्क यूथ 4 चेंज के साथ मिलकर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर युवाओं के उत्थान एवं विकास के लिए हर क्षेत्र में मिलकर कार्य करेगी।
उल्लेखनीय है कि यंग मैन्स एसोसियेशन आफ इंडिया गत 3 दशकों से युवा उत्थान, राष्ट्र निर्माण, सामाजिक सौहार्द व खेल गतिविधियों के लिए निरन्तर कार्य करती रही है। इस संदर्भ में यूथ 4 चेंज नेटवर्क ने यंग मैन्स एसोसियेशन आफ इंडिया को मान्यता पत्र प्रदान कर दिया है। यंग मैन्स एसोसियेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित स्वामी ने बताया कि यूथ 4 चेंज नेटवर्क विश्व व्यापी स्तर पर बहुत बड़ी तादाद में युवाओं के संगठनों के साथ मिलकर युवा उत्थान एवं विकास के लिए कार्य कर रहा है। इस क्रम में अब यंग मैन्स एसोसियेशन आफ इंडिया भी एक सक्रिय संगठन के रुप में शामिल हो गया है।