गुडग़ांव शहरी कांग्रेस कमेटी रविवार 28 सितंबर को चलाएगी वोट चोरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान

-जिला अध्यक्ष शहरी पंकज डावर की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में लिया गया निर्णय
-भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों पर भी करेंगे प्रहार
गुरुग्राम: वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस की ओर से देश भर में चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान को गुडग़ांव में गति प्रदान करने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी, गुरुग्राम (शहरी) के अध्यक्ष पंकज डावर ने एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित ली।
बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गुरुग्राम में हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाने पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि रविवार को गुरुग्राम शहर में वोट चोरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में सदर बाजार क्षेत्र में जुलूस निकालकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। यह जुलूस प्राचीन हनुमान मंदिर सदर बाजार के पास से शुरू होकर सदर बाजार होते हुए सोहना चौक तक निकाला जाएगा। इस दौरान दुकानदारों, व्यापारियों और बाजार में ग्राहकों के रूप में आने वाले आमजन से हस्ताक्षर कराए जाएंगे। बैठक में सीमा पाहुजा, अनिल धानक, सूबे सिंह यादव, सीमा हुड्डा, राजकुमार, पीएल कटारिया, हरकेश बोहत, मुकेश डागर कोच, पवन चौधरी,शाम लाल बमानिया,सुशील सहरावत,मुकेश चौधरी,नरेश वशिष्ठ,दिनेश शर्मा,भीम सिंह बांकल,जयपाल धनखड़, एडवोकेट राहुल नंबरदार, राजीव यादव,रविन्द्र तंवर,रोहित मदान, महेंद्र सेन, जय सिंह हुड्डा, गुरिंदरजीत सिंह,जगदीश यादव, रविराज,समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जिला शहरी अध्यक्ष पंकज डावर ने आम नागरिकों से भी आग्रह किया है कि वे देश में वोट चोरी और वोट चोरों के खिलाफ एकजुटता से कांग्रेस का साथ और सहयोग दें। भाजपा की अब पोल खुल चुकी है। भाजपा बैकफुट पर है। कभी टैक्स बढ़ाकर तो कभी घटाकर भाजपा जनता से लूट भी कर रही है और छूट का नाटक भी कर रही है। उन्होंने कहा कि हमें वोट चोरों के खिलाफ एक होकर लड़ाई लडऩी है। देश में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने भाजपा की पोल खोल दी है। अब जनता को ऐसी पार्टी और सरकार को सबक सिखाना है। पंकज डावर ने कहा कि जिस भाजपा ने देश की जनता के साथ पिछले 11 साल में जनता के ऊपर अत्याचार किए हों, वह अब हितैषी होने का नाटक कर रही है। जनता को भाजपा ने खून के आंसु रुलाए हैं। इसे जनता भूल नहीं सकती। आम आदमी महंगाई की चक्की में पिस रहा है। महंगाई कम नहीं हो रही, यह जनता भी जान रही है। उन्होंने कहा कि जनता अब अवसर की तलाश में है। भाजपा का चेहरा बेनकाब होने के बाद अब आमजन भाजपा को कोसने लगा है। ना तो सुविधाएं भाजपा सरकार दे पा रही है और ना ही समय पर बिजली, पानी। विकास के नाम पर खोखले दावे किए जा रहे हैं। स्वच्छता के नाम पर जनप्रतिनिधि झाडृू लगाकर फोटो खिंचवा लेेते हैं। गंदगी कितनी उठी है, इस पर वे कुछ नहीं जानते।