हरियाणा पुलिस के सुनील कुमार बने 74वीं आल इंडिया पुलिस रेसलिंग क्लसटर-2025 में बाडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के चैम्पियन: अमित स्वामी

रेवाड़ी : 21 से 23 सितम्बर तक हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन में आयोजित 74वीं आल इंडिया पुलिस रेसलिंग क्लसटर-2025 में बाडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में पूरे भारत के सभी प्रदेशों की पुलिस टीमों व सशस्त्र बलों जैसे आई.टी.बी.पी.,सी.आई.एस.एफ.,एस.एस.बी., सी.आर.पी.एफ, आर.पी.एफ, बी.एस.एफ आदि की बाडी बिल्डिंग टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में लगभग 200 खिलाड़ियों ने अलग-अलग पुलिस बलों की ओर से हिस्सा लिया तथा प्रतियोगिता इंडियन बाडी बिल्डर्स फैडरेशन, मुम्बई के सानिध्य में आयोजित की गई।
प्रतियोगिता के दौरान एशियन बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक तथा इंडियन बाडी बिल्डर्स फैडरेशन, मुम्बई के मुख्य संरक्षक अमित स्वामी को इंडियन बाडी बिल्डर्स फैडरेशन, मुम्बई के महासचिव चेतन पठारे तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पदमश्री अर्जुन पुरस्कार विजेता पूर्व मिस्टर यूनिवर्स प्रेम चंद ढेगरा द्वारा विशेष रुप से सम्मानित किया गया। यह सम्मान बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस के लिए अमित स्वामी के अतुल्य प्रोत्साहन व योगदान के फलस्वरूप भेंट किया गया।
प्रतियोगिता में अमित स्वामी ने विजेता बाडी बिल्डर्स को अन्य अतिथिगणों के साथ पुरस्कृत किया। हरियाणा पुलिस के बाडी बिल्डर सुनील कुमार ने 90 कि.ग्रा. वजन वर्ग में जीत हांसिल की, साथ ही ओवर आल टाइटल अपने नाम किया। वहीं महिला वर्ग में महाराष्ट्र पुलिस की सुनयना डोंगरे ने 55 कि.ग्रा. वजन वर्ग तथा महिला वर्ग का ओवर आल टाइटल अपने नाम किया।
उल्लेखनीय है कि अभी हाल ही में यूनाईटेड नेशन्स के महासचिव एनटोनियो गुटरीस की ओर से यूनाईटेड नेशन्स के ग्लोबल कम्यूनीकेशन विभाग ने अमित स्वामी तथा वल्र्ड बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन (डब्लयू.बी.पी.एफ) के अध्यक्ष दोतक पाल चुआ
(Datuk Paul Chua) है को शुभ-कामना पत्र भेजा है जिसमें वल्र्ड बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन द्वारा विश्व भर के युवाओं को इस खेल के प्रति प्रेरित करके स्वस्थ जीवन शैली के लिए प्रोत्साहित करने तथा खेल के माध्यम से आपसी सौहार्द बढ़ाने के लिए फैडरेशन के प्रयासों की सहारना करते हुए कहा गया है कि वल्र्ड बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के प्रयास उपरोक्त कार्यों व लक्ष्य को लेकर बहुत सकारात्मक एवं प्रशंसनीय है और फैडरेशन भविष्य में भी अपने प्रयास व कार्य जारी रखेगी। ऐसी आशा रखते हुए फैडरेशन की सफलता के लिए यूनाईटेड नेशन्स की ओर से शुभ-कामनाएं व्यक्त की गई है।